PAN Card Status | पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें By Mobile No, Aadhaar No  

परमानेंट अकाउंट नंबर स्टेटस: पैन कार्ड आज पहचान के रूप सबसे मुख्य दस्तावेजों में से एक है| पैन कार्ड को PAN यानि कि Permanent Account Number कहते है, इसे हिंदी भाषा में ‘एक विशिष्ट को़ड’ कहा जाता है| इसे भारत में बैंकिंग लेनदेन या बिजनेस करने वाले प्रत्येक नागरिक को जारी किया जाता है। Pan Card का उपयोग व्यक्तियों और संगठनों द्वारा ITR भरने और बैंक में अधिक ट्रांजक्शन यानि कि 50,000 रुपये से अधिक लेनदेन के दौरान किया जाता है। यदि आप भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके है, या फिर आपका पैन कार्ड खो गया रीप्रिंट लेना चाहते है, और जानना चाहते है कि वर्तमान समय में पैन कार्ड का स्टेटस क्या है, तो यहाँ पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें By Mobile No, Aadhaar No इसके बारे में बताया जा रहा है| 

पैन कार्ड स्टेटस

PAN Card Status से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

संस्था का नामIncome Tax Department
लाभार्थी भारतीय नागरिक  
योजना का उद्देश्य बैंकिंग लेनदेन में पारदर्शिता और रिकॉर्ड की सही जानकारी रखना    
Helpline Number (NSDL (Protean) Helpline) (020) 272 18080 
पैन कार्ड स्टेटस प्रक्रिया Online  
आधिकारिक वेबसाइट www.tin.tin.nsdl.com
Emailinfo@nsdl.co.in

डाक्यूमेंट्स  

  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी ID Card   
  • आर्म्स लाइसेंस (Arms License) 
  • स्वास्थ्य योजना कार्ड (Govt. Health Card) 
  • पेंशनर कार्ड (Pensioner Card) 

PAN Card Status कैसे चेक करें 

By Aadhar Number  

  • अब यूजर अपने आधार के 12 अंकों का नंबर दर्ज करे| 
  • अब अपने सामने कैप्चा कोड होगा, उसे सही सही भरें|  
  • अब ‘Submit’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें, अब पैन कार्ड का स्टेटस आपके समक्ष आ जाएगा। 

By DOB and Name  

  • जन्मतिथि और नाम से पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको इनकम-टैक्स ई-फाइलिंग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा|  
  • अब ‘Quick Links’ सेक्शन में जाना होगा और अपने पैन का विवरण सत्यापित करें के विकल्प को चुनें| 
  • अब  पैन, नाम और जन्मतिथि तथा मांगी गई जानकारी सही – सही भरे| 
  • अब स्टेटस देखें आप्शन में जाये और कैप्चा कोड भरे | 
  • अब आपका स्टेटस की जानकारी खुलकर आपके सामने आ जाएगी| 

By Mobile Number  

  • पैन कार्ड का स्टेटस मोबाइल नंबर से चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से +91 – 20 – 272178080 पर कॉल करना होगा| 
  • अब बताये गए निर्देशों का पालन करे, इस तरह से आपको अपने पैन कार्ड का स्टेटस प्राप्त हो जायेगा| 
  • इसके अतरिक्त UTIITSL के कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर +91- 33- 40802999 पर भी कॉल करके दिए गए निर्देशों का पालन करके स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है| 

By SMS

  • यहाँ आप SMS के जरिये भी अपने पैन कार्ड का स्टेटस जान सकते है| 
  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम SMS में “NSDLPAN” टाइप करना होगा, इसके बाद अब 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखना है और “57575″ पर SMS कर देना है। अब जल्द ही आपको एक SMS मिल जायेगा, जिसमें आपके पैन कार्ड का स्टेटस होगा।  

पैन कार्ड स्टेटस NSDL पोर्टल पर कैसे चेक करे 

  • सर्वप्रथम NSDL पोर्टल के PAN ट्रैकिंग की अधिकारिक वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर लॉग इन करना होगा| 
  • अब एप्लीकेशन का प्रकार विकल्प पर जाये, और ‘PAN नया/बदलाव अनुरोध option को चुनें | 
  • इसके बाद अब ‘एकनॉलेजमेंट नंबर’ का विकल्प आयेगा, इसके बाद आपको Acknowledgement Number (15-digit numeric) को दर्ज करे|  
  • यह नंबर आपको डुप्लीकेट PAN अप्लाई करते समय दिया जाता है| 
  • अब PAN कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस के वेरिफाई करने हेतु कैप्चा कोड को भरना होगा| 
  • अब आपको सबमिट option पर क्लिक करना होगा| 
  • इस तरह से आपको पैन कार्ड का स्टेटस प्राप्त हो जायेगा| 

पैन कार्ड स्टेटस UTIITSL पोर्टल पर कैसे चेक करे 

  • सर्वप्रथम आपको UTIITSL पोर्टल पर https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/# पर जाना होगा| 
  • अब आपको PAN एप्लीकेशन option में ‘एप्लीकेशन कूपन नंबर’ को दर्ज करना होगा’| 
  • अब सही – सही  कैप्चा कोड को भरकर, अब ‘सबमिट’ option पर क्लिक करें| 
  • इस तरह से आपके पैन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस प्राप्त हो जायेगा| 

FAQ 


मोबाइल पर पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखें? 

पैन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी ऊपर बताये गए हेल्पलाइन नंबर पर call करके स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है| 

क्या जन्मतिथि से पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है? 

जी हाँ, जन्मतिथि और नाम से भी पैन कार्ड का स्टेटस इनकम-टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर विजिट करके चेक कर सकते है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University