Delhi Caste Certificate Status Check : भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जन जाति (ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अंतर्गत आने वाले नागरिकों को आरक्षण देने का प्रावधान है| इसके अलावा सरकार द्वारा समय – समय पर इस वर्ग के लिए सभी कल्याणकारी योजनाओ में छूट तथा सब्सिडी प्रदान करती है| इसी कड़ी में दिल्ली में रहने वाले एससी (SC), एसटी (ST) तथा ओबीसी (OBC) वर्ग के नागरिकों को प्रमाणित करने वाले प्रमाण पत्र से सम्बंधित eDistrict पोर्टल पर दिल्ली जाति प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे, इसकी जानकारी से अवगत करा रहे है, जिसके माध्यम से आप दिल्ली सरकार तथा केंद्र सरकार की योजनाओ का सीधा लाभ प्राप्त कर पाएंगे|

Delhi SC, ST & OBC Certificate Status Overview (eDistrict)
योजना नाम | दिल्ली जाति प्रमाण पत्र |
लाभार्थी | दिल्ली राज्य के एससी (SC), एसटी (ST) तथा ओबीसी (OBC) नागरिक |
Helpline Number | 1031 |
Delhi SC, ST, OBC Certificate Status | Online |
Official Website | www.edistrict.delhigovt.nic.in/ |
E Mail ID | edistrict-grievance@supportgov.in |
पात्रता
- आवेदनकर्ता का मूल रूप से भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- इसमें केवल दिल्ली के एससी (SC), एसटी (ST) तथा ओबीसी (OBC) वर्ग के लोग ही आवेदन कर सकते है|
- यदि कोई दिल्ली का नागरिक किसी अन्य देश या राज्य की महिला से शादी कर लेता है, तो वह महिला भी इसके आवेदन की पात्र मानी जाएगी|
जरूरी दस्तावेज
पहचान के लिए डाक्यूमेंट्स
- आवेदक का राशन कार्ड,
- Any Govt. Identity Documents
पता के लिए दस्तावेज
- फोटो लगा हुआ पासबुक,
- बिजली का लेटेस्ट बिल,
- गैस की बुक,
- रेंट एग्रीमेंट,
- वाटर बिल
- हाउस टैक्स बिल
- Passport Size Colour Photo (Size 5 cm x 4.5 cm or 2 “x1.75”)
- अन्य कोई भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दस्तावेज
eDistrict दिल्ली जाति प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे
- दिल्ली एससी (SC), एसटी (ST) तथा ओबीसी (OBC) जाति प्रमाण पत्र की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले edistrict.delhigovt.nic.in/ पर जाए|
- अब यहाँ आपको “Track Your Application” विकल्प पर क्लिक करे|
- इसके बाद Department ऑप्शन में “Revenue Department” आप्शन चुने,
- अब यहाँ आपको SC, ST, or OBC Certificate सम्बंधित विकल्प चुने|
- आवेदन के दौरान जारी Application No. को भरें, और Applicant Name भरें|
- अब अंत में Capcha Code भरकर, “Submit” कर दें|
- इस तरह दिल्ली एससी (SC), एसटी (ST) तथा ओबीसी (OBC) जाति प्रमाण पत्र की स्थिति चेक कर सकेंगे|
eDistrict Delhi Caste (SC, ST, OBC) Certificate Online Registration
- दिल्ली SC, ST, OBC जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु सर्वप्रथम eDistrict Delhi के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं|
- इसके बाद यहाँ ‘Apply Service’ ऑप्शन पर क्लिक करे|
- यदि आप पोर्टल पर ‘Register‘ नहीं है, तो New Registration से “रजिस्टर” कर लें|
- अब User ID और Password डालकर लॉग इन करे|
- इसके बाद आपके समक्ष “Delhi SC, ST, OBC Caste Certificate Form” ओपन हो जायेगा|
- अब एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करे|
- अब फॉर्म में आवेदक से सम्बंधित जानकारी सही – सही भरें|
- पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाये, और मांगे गए सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि संलग्न कर दे|
- अब आवेदनकर्ता की सम्बंधित तहसील या फिर राजस्व विभाग में फॉर्म जमा कर दें|
- इस तरह एससी (SC), एसटी (ST) तथा ओबीसी (OBC) वर्ग के लोग जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है|
Delhi Caste Certificate Online Verify @edistrict.delhigovt.nic.in/
- दिल्ली जाति प्रमाण पत्र को वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले edistrict.delhigovt.nic.in/ पोर्टल पर जाएँ|
- अब “Verify Your Certificate” आप्शन पर क्लिक करे|
- इसके बाद Select Department :* आप्शन में “Revenue” का चयन करे|
- अब Applied For विकल्प में SC, ST या OBC सम्बंधित जाति को चुने|
- फिर आप आवेदक का नाम और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके, कैप्चा कोड भरें|
- अब अंत में “Search” आप्शन पर क्लिक कर दें|
- इस प्रक्रिया के माध्यम से आपका दिल्ली जाति प्रमाण पत्र Verify हो जायेगा|
FAQ
एससी (SC), एसटी (ST) तथा ओबीसी (OBC) वर्ग के अंतर्गत आने वाले लोग ही दिल्ली जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है|
दिल्ली जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से सम्बंधित तहसील या फिर राजस्व विभाग से बनवा सकते है|
दिल्ली एससी (SC), एसटी (ST) तथा ओबीसी (OBC) सर्टिफिकेट बनवाने में कोई शुल्क नहीं लगता है|

Munendra Singh
Chief Blog Editor
सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University