Driving License (DL) Application Status | ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें  

DL Application Status: गाड़ी चलाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए ड्राइविंग लाइसेंस महत्वपूर्ण दस्तावेज है, गाड़ी छोटी हो या बड़ी दुपहिया हो या चार पहिया या फिर उससे बड़ी गाड़ी हो| चालक कोई छोटा आदमी हो या फिर बड़ा यदि वह गाड़ी ड्राइव करने का शौक रखता है, तो उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही जरूरी होता है| इसे भारत सरकार के परिवहन विभाग (Transport Department) के मोटर व्हीकल एक्ट 1988 (Motor Vehicles Act, 1988) द्वारा जारी किया जाता है|  

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस

इसके बिना कोई भी गाड़ी चलाना परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन है, यदि आप इसके बिना कोई भी वाहन चलाते हुए पकड़े जाते है, तो आपके ऊपर जुर्माना ई-चालान (E-Challan) के द्वारा लगाया जाता है| यदि आपने लाइसेंस के लिए आवेदन कर रखा है, और आपको जानना चाहते है, कि इस प्रक्रिया कहा तक पहुंचीं है, तो आपको यहाँ ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें, इसके बारे में बता रहे है| 

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी  

Organization Parivahan
लाभार्थी भारतीय वाहन चालक  
योजना का उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात के सभी नियमों का पालन कराना और कुशल वाहन चालकों के लिए जारी करना   
Driving License Helpline Number +91-120-4925505   
ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया Online / Offline  
Official Website sarathi.parivahan.gov.in

डाक्यूमेंट्स  

  • 10th मार्कशीट (जिसमें जन्मतिथि हो) या जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate) 
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) 
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number) 
  • लर्नर लाइसेंस नंबर (Learner License) 

Address Proof के लिए डॉक्यूमेंट

  • पैन कार्ड (Pan Card) 
  • बिजली का बिल (Electricity Bill) 
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) 

ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क

Driving License Types Fees (Rs.) 
वाहन के लर्नर लाइसेंस का शुल्क 150 
Driving License शुल्क 200 
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस परमिट जारी शुल्क 1000 
Driving License Renewal शुल्क 200 
Driving License में किसी दुसरे वर्ग का वाहन जोड़ने का शुल्क 500 
वाहन का ड्राइविंग टेस्ट के लिए शुल्क 50 

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें 

1. ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा| 

2. अब आवेदक को अपने संबंधित राज्य का चयन करना होगा| 

3. अब बहुत से विकल्प आपके सामने खुलकर आ जायेंगे, जिसमें “आवेदन ऑनलाइन” मेन्यू जाना होगा|  

4. अब इसमें आपको “Application Status” विकल्प का का चयन करना होगा| 

5. अब आप “Application No और Date of Birth” भरने के साथ कैप्चा कोड भरे| 

6. अब “Submit” आप्शन पर क्लिक कर दें| 

7. इस तरह से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस प्राप्त कर लेंगे| 

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे? 

#1 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

  • सर्वप्रथम परिवहन विभाग द्वारा जारी www.sarathi.parivahan.gov.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन सर्विसेस विकल्प पर जाएं| 
  • अब “DL Services” ऑप्शन को चुनें और फिर अपने सम्बंधित “State” का चयन करे| 
  • अब ‘New Learner License’ ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद एक नया पेज ओपेन हो जाएगा| 
  • अब आवेदक को अपनी निजी जानकारी (Personal Details) , Address, mobile number आदि सभी जानकारी को सही – सही भरें| 
  • अब मांगें गए सम्बंधित डाक्यूमेंट्स को स्कैन के माध्यम से अपलोड करे| 
  • अब टेस्ट की तारीख का चयन करना होगा, जिसमें आपका आना अनिवार्य होगा| 
  • अब फीस वाले ऑप्शन में जाकर अपनी फीस जमा करे| 
  • अब टेस्ट के लिए अपने सम्बंधित RTO ऑफिस में टेस्ट देने के बाद, लर्निंग लाइसेंस वेबसाइट पर आ जायेगा| 
  • अब कुछ दिनों के बाद वेबसाइट पर अपलोड हो जायेगा, इसके बाद ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है| 

#2 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस

  • लर्निंग लाइसेंस बनने के बाद परमानेंट DL बनवाने के लिए 30-180 दिनों के अंदर आवेदन करने नियम है| 
  • इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा जारी सारथी पोर्टल पर लॉग इन करना होगा| 
  • अब न्यू ड्राइविंग लाइसेंस ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी को सही – सही भरें| 
  • अब टेस्ट की तारीख का चयन करे और मांगी गई फीस जमा करें| 
  • इसके बाद आपके द्वारा दी गई तारीख पर RTO ऑफिस में जाकर परमानेंट DL का एग्जाम दें| 
  • अब यदि आप इस सभी प्रक्रिया में पास होते है, तो आपका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर भेज दिया जायेगा| 

FAQ 

ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में घर पर आ जाता है? 

आवेदन के 30 दिनों के बाद डाक द्वारा आपके पते पर ड्राइविंग लाइसेंस भेज दिया जाता है| 

मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें? 

आवेदक परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, डिजिलॉकर वेबसाइट तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकता है| 

मेरा लाइसेंस कैसे ट्रैक करें? 

परिवहन विभाग के sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं और अपने संबंधित राज्य को चुने| इसके बाद “आवेदन ऑनलाइन” मेन्यू में जाये फिर “आवेदन की स्थिति” पर क्लिक करके अपना लाइसेंस ट्रैक कर सकते है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University