Aadhar Card Status 2024, मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें  

UIDAI Status: आधार कार्ड आज भारत में पहचान के रूप में सबसे बड़ा मुख्य पहचान पत्र बन चुका है| आधार कार्ड अब दस्तावेज के रूप में सबसे अधिक प्रयोग होता है| आधार कार्ड 12 अंकों की संख्या वाला एक आईडी कार्ड होता है, जो देश के प्रत्येक नागरिक का अलग यूनिक नंबर (Unique Identification) होता है, सामान संख्या का किन्हीं दो लोगों का आधार कार्ड नहीं होता है, इसे भारत सरकार की संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) की ओर से जारी किया जाता है। इसे बड़े या बच्चे कोई भी बनवा सकता है, बस शर्त यह है, कि वह व्यक्ति भारत का नागरिक हों|  

इसमें व्यक्ति की जनसांख्यिकीय और बायोमीट्रिक जानकारी उपलब्‍ध होती है, इसके अलावा नाम, पता, जन्म तिथि और फोटो यह जानकारी उपलब्ध रहती है| यदि आप भी या आपके घर का कोई सदस्य आधार कार्ड के लिए आवेदन कर चुका है, और उसकी स्लिप (इनमे से कोई भी – Enrollment ID (EID), Service Request Number (SRN), or Update Request Number (URN)) आपके पास है, तो यहाँ पर आप मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? इसके बारे में बता रहे है| 

आधार कार्ड स्टेटस चेक करने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

संस्था का नामUnique Identification Authority of India 
लाभार्थी भारतीय नागरिक  
योजना का उद्देश्य सभी नागरिकों को आधार कार्ड के रूप में पहचान पत्र जारी करना  
Helpline Number टोल फ्री – 1947 तथा 1800 3001947 
 स्टेटस प्रक्रिया Online  
आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in  (My Aadhaar Portal)

आधार कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स 

  • पासपोर्ट (Passport) 
  • पैन कार्ड (Pan Card) 
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) 
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) 
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)  
  • नरेगा रोज़गार कार्ड (Mgnarega Job Card) 
  • मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र   
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook) 
  • शादी का प्रमाण पत्र (Marrige Certificate) 
  • सरकार द्वारा जारी विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र या फिर विकलांगता पहचान पत्र  
  • MP/MLA/MLC/नगर निगम पार्षद, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य या समकक्ष अधिकारी द्वारा जिसमें प्रमाणित फोटो भी लगी हो| 
  • RSBY कार्ड 
  • फोटो के साथ ST/SC/OBC सर्टिफिकेट 
  • स्कूल द्वारा जारी सर्टिफिकेट जिसमें फोटो लगी हो| 
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) 
  • पिता या माता का आधार कार्ड| 

(नोट: उपरोक्त बताई गए दस्तावेजों में से कोई 2 पहचान पत्र सलंग्न करने होंगे) 

Aadhar Card Status कैसे चेक करें 

Method 1: Check Aadhar by Enrollment No.  

  • सर्वप्रथम Official UIDAI website uidai.gov.in/en/ पर जाना होगा, इसके बाद Check Aadhar Update Status ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब यहाँ आपको 14 अंकों वाला Enrollment No. भरें, और मांगी गई सभी जानकारी भरकर कैप्चा कोड भरकर “Submit” विकल्प पर क्लिक करे|  
  • अब Check Status आप्शन पर क्लिक करे, इस तरह से आपको आधार कार्ड का स्टेटस आ जायेगा| 
  • अब यूजर को ई-आधार के विकल्प पर जाकर Acquire Aadhaar on Mobile पर क्लिक करे, और इस तरह आधार कार्ड का स्टेटस आपके मोबाइल पर और ई मेल पर प्राप्त हो जायेगा| 

Method 2: चेक आधार कार्ड स्टेटस without Enrollment Number  

  • बिना Enrollment No. के आधार का स्टेटस चेक करने के लिए सर्वप्रथम आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाना होगा, इसके बाद Check Aadhar Update Status ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • सर्वप्रथम आपको enrolment number प्राप्त करने हेतु UIDAI (यूआईडीएआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘My Aadhar’ वाले सेक्शन में जाये फिर ‘Aadhar Services‘ के अंतर्गत Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के विकल्प को चुनें| 
  • अब नाम, मोबाइल नंबर और ई – मेल आईडी भरकर, कैप्चा कोड डालें, अब वेरीफाई के बाद आपको रेजिस्टर्ड मोबाइल और ई मेल पर आधार कार्ड का स्टेटस और एनरॉलमेन्ट नंबर प्राप्त हो जायेगा| 

Method 3: Check Jan Aadhar by UIDAI Toll Free No. (1947) 

  • यहाँ पर आप आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते है| 
  • इसके लिए सर्वप्रथम Toll Free – 1947 (7*24) आपको कॉल करके अपनी संबंधित भाषा को चुनना होगा| 
  • अब आपको कंप्यूटर द्वारा फोन पर विकल्प पूछें जायेंगे, जिसमें आपको “शिकायत या फिर नामांकन की स्थिति जांचने के लिए बटन दबाएं” इस विकल्प को फॉलो करना होगा| 
  • अब अगले विकल्प में आपको “अनुरोध की स्टेटस जांचने के लिए बटन दबाएं” के ऑप्शन पर जाना होगा| 
  • अब आपको यूआरएन (URN) जानने के विकल्प का चयन करें यदि जानते है तो डायरेक्ट 14 अंकों वाला URN दर्ज करे| 
  • इसके बाद कन्फर्म के विकल्प वाला बटन दबाएँ, इसके बाद आधार कार्ड के स्टेटस की जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी| 

Aadhaar Status by SMS

इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से एक SMS UID STATUS <14-digit enrollment number> टाइप करके 51969 पर भेजना होगा |

FAQ

आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है? 

आधार कार्ड अपडेट होने में कभी-कभी 90 दिन तक का समय भी लग सकता है| 

मोबाइल SMS के जरिए आधार कार्ड स्टेटस कैसे जाने? 

इसके लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से ‘UID Status <14-digit enrolment no>‘ टाइप करके , 51969 पर SMS भेजना होगा। 

घर बैठे आधार कार्ड कैसे निकाले? 

आप uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर Aadhar Number या Virtual ID या Registration ID का प्रयोग करके 50/- रुपए का शुल्क देकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University