HP Income Certificate Status | हिमाचल प्रदेश आय प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे (eDistrict) 

HP Income Certificate: हिमाचल प्रदेश आय प्रमाण पत्र आवेदक की सम्बंधित तहसील या राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है| यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज होता है, इसके द्वारा व्यक्ति की वार्षिक आय को लिखित रूप में प्रमाणित किया जाता है| इसका उपयोग सरकारी कार्यों में, नौकरी के लिए आवेदन के दौरान, छात्रवृत्ति प्राप्त करने में, किसी सरकारी योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने में या फिर सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याणकारी योजनाओं में इसकी आवश्यकता पड़ती है| हिमाचल प्रदेश का कोई भी नागरिक इसके लिए आवेदन का पात्र हो सकता है| यदि आप भी हिमाचल प्रदेश के निवासी है, और हिमाचल प्रदेश आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर चुके है, तो यहाँ eDistrict पोर्टल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश आय प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे, इसकी विशेष जानकारी दी गई है| 

himachal pradesh aay praman patra

HP Low Income Certificate Status Overview 

योजना का नाम हिमाचल प्रदेश आय प्रमाण पत्र योजना 
संस्था  राजस्व विभाग, हिमाचल प्रदेश    
लाभार्थी हिमाचल प्रदेश के सभी नागरिक  
Helpline Number 18001808076  
HP Income Certificate Status Online  
Official Portal www.edistrict.hp.gov.in/  
E Mail ID helpdesk.edistrict.itl@gmail.com 

Eligibility  

  • उसके पास किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं होनी चाहिए| 

Documents  

  • HP निवास प्रमाण पत्र 
  • HP राशन कार्ड    
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र  
  • हाउस टैक्स 
  • प्रधान, BDC या पार्षद द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र|   
  • E Mail ID  
  • Mobile Number     
  • Passport Size Photo 

Supporting Documents 

  • Applicant needs to attach an affidavit 
  • stating family income from known sources 

हिमाचल प्रदेश आय प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे (eDistrict

  • HP इनकम सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले HP eDistrict के अधिकारिक पोर्टलwww.edistrict.hp.gov.in/ पर विजिट करे|  
  • इसके बाद Home page पर “Track Application” विकल्प पर क्लिक करे|  
  • अब यहाँ आपको “Service Name” में “Application For Income Certificate” आप्शन चुने, इसके उपरांत आवेदक का “Application Number” डालें|  
  • अब अंत में “Search” पर क्लिक करें, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश इनकम सर्टिफिकेट का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा| 

HP Income Certificate मोबाइल से कैसे चेक करे (Check By SMS)  

HP Income Certificate का स्टेटस मोबाइल पर देखने हेतु आवेदनकर्ता को SMS बॉक्स में EDIST <Type Application Number>  दर्ज करना होगा, और फिर  166 or 51969 या 9223166166 परSMS सेंड कर देंना है, फिर आपको SMS के माध्यम से ही आवेदन का स्टेटस मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा| 

Himachal Pradesh Income Certificate Apply Online @ edistrict.hp.gov.in 

  • HP Income Certificate आवेदन के लिए सबसे पहले eDistrict Portal पर जाएँ| 
  • इसके बाद होमपेज पर “Income Certificate” विकल्प को चुने|   
  • अब “Sign Up” करे,  और फिर “Login to Apply” पर क्लिक करे|  
  • अब HP Income Certificate का फॉर्म खुलकर आपके सामने आ जायेगा|  
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही – सही भर दें|  
  • अब फोटो तथा मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें|  
  • इसके बाद “Submit” आप्शन पर क्लिक कर दें| 
  • अब “payment window” में जाएँ, यदि आप पात्र है, तो UPI या फिर Net Banking के माध्यम से फीस जमा कर दें|  
  • इसके बाद “Download the confirmation receipt” पर क्लिक करें| 
  • इस तरह आप HP Income Certificate के लिए आवेदन कर पाएंगे| 

e District HP Income Certificate Verify  

  • सर्वप्रथम edistrict.hp.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करे|  
  • अब आपके सामने पेज पर बायीं ओरदिख रहे Verify Certificate आप्शन पर क्लिक करे|  
  • अब Service विकल्प में “Verify Income Certificate” को Select करे|  
  • इसके बाद Application / Certificate No को भरें|  
  • अब अंत में कैप्चा कोड भरें, और “Search” आप्शन पर क्लिक करे|  
  • इस प्रकार आपका HP Income Certificate वेरीफाई हो जायेगा| 

FAQ 

HP Income Certificate बनवाने में कितना शुल्क लगता है? 

HP Income Certificate बनवाने में 7 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है| 

हिमाचल प्रदेश आय प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाता है? 

HP आय प्रमाण पत्र बनवाने में 5 से 10 दिन का समय लगता है| 

HP इनकम सर्टिफिकेट कौन जारी करता है? 

HP इनकम सर्टिफिकेट Tehsildar/Naib Tehsildar द्वारा जारी किया जाता है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University