Passport Status: पर्यटन, व्यापार, शिक्षा, तीर्थाटन, चिकित्सा, नौकरी एवं अपने दोस्त या फिर पारिवारिक सदस्यों से मिलने के लिए लोगों का विदेश आना – जाना लगा रहता है| विदेश किसी भी कार्य के लिए जाना हो उसके लिए एक मुख्य दस्तावेज पासपोर्ट की जरूरत अवश्य पड़ती है| इस दस्तावेज के बिना किसी भी देश की यात्रा करना संभव नहीं होता है| यदि आपको भी किसी कारणवश विदेश यात्रा करने की आवश्यकता पड़ रही है, और आपने भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रखा है, और अपने पासपोर्ट का स्टेटस चेक करना चाहते है, तो यहाँ पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें By Mobile No, Application No, Token No इसके तरीके बताये जा रहे है|

पासपोर्ट स्टेटस चेक करने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | पासपोर्ट स्टेटस |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
योजना का उद्देश्य | भारत में आने और जाने वाले लोगों का लेखा जोखा रखना |
Passport Helpline Number | 1800-258-1800 (Toll Free) |
पासपोर्ट प्रक्रिया | Online / Offline |
Official Website | www.passportindia.gov.in/ |
पासपोर्ट बनवाने के लिए डाक्यूमेंट्स
- 10th की मार्कशीट (For Date Of Birth),
- पैन कार्ड (Pan Card),
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
(नोट: उपरोक्त में से कोई एक पहचान के लिए दस्तावेज)
- बिजली या पानी का बिल (Water or Electricity Bill),
- इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर (IT Assessment Order) ,
- वोटर आईडी (Voter ID) ,
- आधार कार्ड,
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
(नोट: पते के प्रूव के लिए दस्तावेज)
पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें
By Application Number
- सर्वप्रथम आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल www.passportindia.gov.in/ पर विजिट करे|
- अब आप “Track Application Status” विकल्प का चयन करे|

- अब आप Select Application Type* का चयन करे, 15 Digit File Number* और Date of Birth* भरें|

- अब अंत में “Track Status” आप्शन पर क्लिक करने के बाद पासपोर्ट का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा|
mPassport सेवा ऐप से Status कैसे चेक करें
- सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर में ‘mPassport सेवा ऐप’ सर्च करके डाउनलोड करना होगा|
- अब अपना नाम, ईमेल, पता और जन्मतिथि को सही – सही भर दें|
- इसके बाद आपको “स्टेटस ट्रैकर” विकल्प का चयन करना होगा|
- अब आपको 15 अंकों वाला फ़ाइल नंबर दर्ज करना होगा |
- इस तरह आपके पासपोर्ट का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा|
Mobile Number से पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें
एसएमएस (SMS) के द्वारा
- पासपोर्ट का स्टेटस यदि आप मोबाइल से चेक करना चाहते है तो आपको सर्वप्रथम अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS में “STATUS FILE NUMBER” टाइप करना होगा|
- इसके बाद आपको यह SMS “9704100100” पर भेज देना है|
- फिर आपको उत्तर में SMS के माध्यम से ही पासपोर्ट का स्टेटस प्राप्त हो जायेगा|
टोल फ्री नंबर से
- यदि आप मोबाइल नंबर से पासपोर्ट स्टेटस की जानकारी चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से पासपोर्ट विभाग द्वारा जारी किये गए नंबर पर कॉल करना होगा|
- अपने मोबाइल नंबर से 1800-258-1800 टोल फ़्री नंबर पर कॉल करे।
- अब आपको कॉल पर अपनी भाषा का चयन करना होगा|
- अब आपको सभी विकल्प कंप्यूटर द्वारा बताये जायेंगे, फिर इसमें ‘स्थिति की जानकारी’ के लिए 3 नंबर बटन दबाना होगा|
- इसके बाद आपके पासपोर्ट के स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी|
- यह नंबर 24/7 सेवा उपलब्ध कराता है, तो इसे किसी भी समय डायल कर सकते है|
पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें By Token No
- पासपोर्ट आवेदन होने के बाद इसे पोस्ट ऑफिस द्वारा दिए गए पते पर भेजा जाता है|
- इसके लिए 13 डिजिट में एक टोकन नंबर जारी किया जाता है, जिसके माध्यम से आप स्पीड पोस्ट-ट्रैकिंग यूटिलिटी का उपयोग करके स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है, कि अभी कहाँ पंहुचा है|
- इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट से ट्रैकिंग नम्बर प्राप्त करना होता है |
- अब पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर “Track Consignment” ऑप्शन में जाये।
- “कंसाइंमेंट नंबर” वाले विकल्प में 13 अंकों वाला ट्रैकिंग नंबर भरें।
- इसके बाद “कैप्चा कोड” को भरे, और “Track Now” ऑप्शन पर क्लिक करे दें|
- इस तरह से आपके पासपोर्ट की स्थिति आपके सामने आ जाएगी|
FAQ
सामान्य पासपोर्ट बनवाने में 1500 रूपये का खर्च आता है, और यदि आप तत्काल सेवा में पासपोर्ट बनवाते है तो आपका खर्च 3500 रुपये आता है|
18 वर्ष से से अधिक का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है, यदि 18 वर्ष से कम आयु है तो पासपोर्ट की वैध्यता 5 वर्ष या फिर 18 वर्ष की आयु तक होती है|
पासपोर्ट बनवाने की सभी प्रक्रियाओं में 5 से 10 तक का समय लगता है|

Munendra Singh
Chief Blog Editor
सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University