Delhi Domicile Certificate Status | eDistrict दिल्ली निवास प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे 

Delhi Niwas Praman Patra: देश की राजधानी के साथ दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश भी है, यहाँ राज्य सरकार द्वारा और केंद्र सरकार द्वारा अलग – अलग योजनाएं चलती रहती है| राज्य सरकार दिल्ली के निवासियों को अपनी योजनाओं का लाभ दे रही है, तथा केंद्र सरकार द्वारा किसी योजना में सम्मिलित करने तथा सब्सिडी देने में यहाँ के निवासी होने का प्रमाण भी मांगती है, जिससे दिल्ली के रहने वाले नागरिकों को लाभ मिलने आसानी रहे| यदि आप भी दिल्ली के निवासी है, और यहाँ चल रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते है, और यहाँ के निवासी होने का प्रमाण बनवाना चाहते है, तो यहाँ eDistrict पोर्टल के माध्यम से दिल्ली निवास प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है|

delhi residential certificate

Delhi Awas Certificate Status Overview @edistrict.delhigovt.nic.in  

नाम Delhi Awas Praman Patra 
लाभार्थी  दिल्ली राज्य के सभी नागरिक  
Helpline Number  1031   
Delhi Domicile Certificate Status  Online  
Official Website  www.edistrict.delhigovt.nic.in/  
E Mail ID  edistrict-grievance@supportgov.in  

Eligibility    

  • आवेदनकर्ता मूल रूप से दिल्ली के NCT के क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार का मूल नागरिक होना अनिवार्य है।  
  • व्यक्ति NRI नहीं होना चाहिए, इसके अलावा दूसरे देश की नागरिकता नहीं प्राप्त होनी चाहिए|  
  • किसी भी वर्ग, समुदाय का व्यक्ति इसके लिए आवेदन का पात्र माना जायेगा| 

Required Documents   

Identity Proof Documents     

  • Passport,   
  • Driving License    
  • Any Govt. Identity Documents    

Address Proof Documents   

  • Bank Passbook,   
  • Electricity Bill,   
  • Gas Book,   
  • Registered Rent Agreement,    
  • Water Bill   
  • House Tax Bill    
  • School Fee Bill 
  • आवेदक का स्वघोषित घोषणा पत्र जिस पर हस्ताक्षर हो  
  • Passport Size Colour Photo (Size 5 cm x 4.5 cm or 2 “x1.75”)  
  • अन्य कोई भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दस्तावेज  

eDistrict दिल्ली निवास प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे  

  • दिल्ली निवास प्रमाण पत्र स्थिति जानने के लिए सर्वप्रथम edistrict.delhigovt.nic.in/ पर लॉगिन करे|  
  • इसके बाद Home page पर “Track Your Application” विकल्प पर जाए|  
  • अब यहाँ Select Department ऑप्शन में “Department of Revenue” को चुने, और Applied For विकल्प में Issuance of Income Certificate ऑप्शन को चुने|  
  • इसके बाद अगले पेज पर Application No. भरें, फिर Applicant Name डालें|  
  • इसके बाद Capcha Code भरें और “Submit” विकल्प पर क्लिक करे|  
  • इस तरह दिल्ली डोमिसाइल सर्टिफिकेट के आवेदन की स्थिति चेक कर पाएंगे| 

eDistrict Delhi Domicile Certificate Apply Online  

  • दिल्ली निवास प्रमाण पत्र बनवाने हेतु सबसे पहले eDistrict Delhi के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं| 
  • अब होम पेज पर प्रमाणपत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें ऑप्शन पर जाएँ| 
  • इसके बाद यदि आप ‘रजिस्टर’ नहीं है. तो Register कर लें| 
  • अब ऑनलाइन आवेदन करें‘ के विकल्प पर क्लिक करें| 
  • इसके बाद सेवाओं के लिए आवेदन करें‘ ऑप्शन पर क्लिक कर दे| 
  • अब सामने दिख रहे विकल्पों में से निवास प्रमाण पत्र जारी करना‘ ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब फॉर्म में आपसे सम्बंधित जानकारी को सही – सही भर दें| 
  • अब इसमें पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं, और साथ में मांगे गए दस्तावेजों की प्रतिलिपि संलग्न कर दें| 
  • अब सम्बंधित तहसील या फिर राजस्व विभाग में जमा करे| 
  • इस प्रक्रिया के माध्यम से आप दिल्ली निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर पाएंगे| 

Delhi Domicile Certificate Download @edistrict.delhigovt.nic.in    

  • दिल्ली आवास (अधिवास) सर्टिफिकेट डाउनलोड करने हेतु सबसे पहले edistrict.delhigovt.nic.in पोर्टल पर लॉगिन करे| 
  • अब Home Page पर “Download Your Certificate” ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • इसके बाद “Revenue” डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करे, अगले विकल्प में “Domicile Certificate” को चुने| 
  • अब “14 डिजिट” का अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे, और आवेदक की “जन्मतिथि” डालें| 
  • अब “Continue” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदक का Delhi Domicile Certificate Download हो जायेगा| 

FAQ 

दिल्ली निवास (आवास) प्रमाण कौन जारी करता है? 

दिल्ली आवास प्रमाण पत्र सम्बंधित तहसील से या फिर राजस्व विभाग के अधिकारीयों द्वारा जारी किया जाता है| 

दिल्ली निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पात्रता क्या है? 

आवेदनकर्ता कम से कम तीन वर्षों से दिल्ली का निवासी होना अनिवार्य है, इसके अलावा भारत की नागरिकता प्राप्त होना आवश्यक है| 

Delhi Awas Certificate बनवाने के लिए कितनी फीस देनी होती है? 

Delhi Awas Certificate बनवाने की सुविधा सरकार द्वारा निःशुल्क है| 

दिल्ली डोमिसाइल सर्टिफिकेट को बनवाने में कितना समय लगता है? 

दिल्ली डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने में दस्तावेज सही पाए जाने पर 7 से 15 दिन का समय लगता है|    

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University