Voter ID Status | वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) स्टेटस कैसे चेक करें 

NVSP Status Online: वोटर आईडी कार्ड यानि कि मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) देश में प्रयोग किये जाने वाले पहचान प्रमाण पत्रों में से मुख्य होता है| वोटर आईडी कार्ड कोई भी भारतीय नागरिक बनवा सकता है, बस शर्त यह है कि वह अपनी आयु 18 वर्ष पूरी कर चुका हो| भारत में संविधान के नियमानुसार देश के प्रत्येक नागरिक को वोट डालने का अधिकार दिया गया है| वोटर आईडी कार्ड बनवाने के साथ ही मतदाता सूची (Voter List) में अपना नाम भी बढ़वा सकते है|  

वोटर आईडी कार्ड स्टेटस

वोटर आईडी कार्ड जारी हो जाने के पश्चात यात्रा करने में, सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में, बैंक संबंधी कार्यों में या फिर अन्य कही भी पहचान पत्र (Identification Card) के रूप में इसका इस्तेमाल वैध माना गया है| यदि आपका अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं है, और इसके लिए आवेदन कर रखा है, और आवेदन की स्थिति जानना चाहते है, तो यहाँ आपको हम बताएंगे क़ि वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) स्टेटस कैसे चेक करें, इसके बारे में| 

वोटर आईडी कार्ड स्टेटस से सम्बंधित जानकारी 

संस्था का नामNational Voters’ Services Portal (NVSP)
लाभार्थी भारतीय नागरिक  
योजना का उद्देश्य मतदाता सूंची में नाम आने वाले सभी नागरिकों को मतदाता पहचान पत्र जारी करना     
Age – Limit 18+ Above  
Voter ID Card Helpline Number 1950 
वोटर आईडी कार्ड स्टेटस प्रक्रिया Online  
Email IDcomplaints@eci.gov.in
Official Website www.voters.eci.gov.in

Voter ID Card Documents 

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) 
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof) 
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook) 
  • बिजली, पानी, टेलीफोन और गैस आदि का बिल (Bills) 
  • पैन कार्ड (Pan Card) 
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)। 

(नोट: पहचान पत्र का उपरोक्त में से एक दस्तावेज देना होगा) 

Voter ID Card Status कैसे चेक करें 

  • सर्वप्रथम नेशनल वोटर सर्विस के आधिकारिक पोर्टल www.voters.eci.gov.in/ पर जाएं। 
  • अब ‘Track Application Status‘ आप्शन पर क्लिक करें| 
  • अब आपको ‘Registered Mobile No./Email ID/EPIC No.‘ को डालना होगा|  
  • इसके बाद पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर ‘Request OTP’ आप्शन पर क्लिक करना होगा|   
  • अब OTP दर्ज करने के बाद, आपके वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा| 

Voter ID Card कैसे बनवाएं  

  • आवेदक को सर्वप्रथम मतदाता पहचान पत्र की आधिकारिक वेबसाइट www.voters.eci.gov.in// जाना होगा। 
  • अब आपके सामने नया पेज ओपेन हो जायेगा, जहाँ “New Registration For General Electors (Form No – 06)” के ऑप्शन पर जाना होगा। 
  • अब “Sign Up” के ऑप्शन पर क्लिक करे, अब Sign Up Form में मांगी गई जानकारी को सही – सही भर दें| 
  • अब आप ‘Submit’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें, जिसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा, जिसे आपको सेव करके रखना है| 
  • इसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पेज में लॉगिन ऑप्शन को चुनना होगा। 
  • अब डैशबोर्ड में लॉगिन के बाद “New Registration For General Electors” ऑप्शन पर जाएँ। 
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म ओपेन हो जायेगा, जिसमे आपको सम्बंधित जानकारी को सही – सही भरना होगा| 
  • अब मांगे गए डाक्यूमेंट्स स्कैन के माध्यम से अपलोड कर दें| 
  • अब ‘Submit’ के विकल्प पर क्लिक करे, जिसके बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा, जिसे भविष्य के लिए ‘Save’ करके रखना होगा। 
  • इसके साथ ही “Download Acknowledgement” के विकल्प पर जाये और आवेदन की रसीद को भी  डाउनलोड करके सुरक्षित कर लें। 
  • इस तरह आप Voter ID Card आसानी से बनवा पाएंगे। 

FAQ 

मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे? 

मोबाइल से स्टेटस चेक करने के लिए, 1950 टोल फ्री नंबर पर कॉल करे और बताये गए निर्देशों का पालन करे, आपके वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस प्राप्त हो जायेगा| 

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए? 

Voter ID Card बनवाने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष आयु निर्धारित की गई है| 

वोटर आईडी कार्ड का उपयोग कहाँ होता है? 

वोटर आईडी कार्ड मतदान करने में या फिर पहचान पत्र के रूप में कहीं संलग्न करने में इसका उपयोग करना वैध माना गया|  

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University