Rajasthan Caste Certificate Status | राजस्थान जाति प्रमाण पत्र की स्थिति कैसे देखें  

Rajasthan Caste Certificate Check Status Online: भारत में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को  भारत के संविधान में सूचीबद्ध तरीके से लिया गया हैं| इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे है, राजस्थान जाति प्रमाण पत्र की जो कि राजस्थान के नागरिकों के लिए एक औपचारिक डॉक्यूमेंट है, जिसके माध्यम से नागरिक की जनजाति या जाति को प्रमाणित करता है| इस प्रमाण पत्र के माध्यम से विभिन्न सरकारी लाभ, शैक्षिक छात्रवृत्ति और आरक्षण श्रेणियों के तहत नौकरियों में आरक्षण प्राप्त होता है, इसके अलावा आयु में छूट भी प्राप्त होती है| यदि आप भी राजस्थान के निवासी है, और जाति प्रमाण पत्र बनवा रहे है, तो यहाँ आपको राजस्थान जाति प्रमाण पत्र की स्थिति कैसे देखें, इसके बारे में जानकारी से अवगत करा रहे है| 

rajasthan aay praman patra

Rajasthan Caste Certificate Status Overview (e Mitra) 

योजना का नाम राजस्थान जाति प्रमाण पत्र योजना 
लाभार्थी राजस्थान के अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के नागरिक 
Helpline Number 1800-180-6127,  181 
Rajasthan Caste Certificate Status Online (ऑनलाइन) 
Official Website www.emitra.rajasthan.gov.in/emitra/home 
E Mail ID helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in  

योग्यता  

  • लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए| 
  • आवेदक को अन्य किसी देश की नागरिकता नहीं प्राप्त होनी चाहिए| 
  • व्यक्ति राजस्थान में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग से सम्बंधित होना चाहिए| 

डाक्यूमेंट्स  

  • जनआधार कार्ड  
  • बिजली/पानी/टेलीफोन का बिल  
  • पासपोर्ट 
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र  
  • प्रधान, BDC या फिर स्थानीय पार्षद द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र|    
  • E Mail Address    
  • Mobile Number       
  • New Passport Size Photo 

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र की स्थिति कैसे देखें  

  • राजस्थान कास्ट सर्टिफिकेट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ई मित्र राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट https://emitra.rajasthan.gov.in/emitra/home पर विजिट करना होगा|   
  • अब यहाँ होम पेज पर Transaction ID, Token Number और Jan Aadhar Number के विकल्प में जाना होगा|  
  • अब इन तीनों में से किसी एक का नंबर दर्ज करे| 
  • इसके बाद “Search” वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है|  
  • अब राजस्थान जाति सर्टिफिकेट का स्टेटस ओपन होकर आपके सामने आ जायेगा|  
  • इस तरह से आप आसानी से राजस्थान इनकम सर्टिफिकेट की स्थति चेक कर पाएंगे|  

Rajasthan Caste Certificate Apply Online    

  • सबसे पहले आप राजस्थान जाति प्रमाण पत्र आवेदन के आधिकारिक  पोर्टल www.emitra.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करे|  
  • इसके बाद Home Page पर “Application Forms / Guidelines” वाले ऑप्शन में जाना होगा| 
  • अब आवेदन में मांगी गई लाभार्थी की जानकारी (प्रार्थी का नाम, पिता का नाम, निवास स्थान का पूर्ण पता, गांव/शहर, तहसील, जिला, जन्म दिनांक, जन्म स्थान, उम्र, लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति उपजाति) को आवेदन फॉर्म में भरे| 
  • इसके बाद इसमें पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं |  
  • अब इसके साथ मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न करे|  
  • इसके बाद प्रार्थी सम्बंधित जिले के राजस्व विभाग या फिर तहसील में फॉर्म को जमा कर दें|  
  • अब अंत में यदि आपके दस्तावेजों की जानकारी को सही पाया जाता है, तो अधिकारियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा| 
  • जाति प्रमाण पत्र जारी होने के बाद इसे ऑनलाइन भी देख सकते है| 
  • इस प्रकार आप राजस्थान जाति प्रमाण के लिए आवेदन कर पाएंगे| 

Rajasthan Caste Certificate Download    

  • राजस्थान जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम Rajasthan e Mitra के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा| 
  • इसके बाद Home Page पर “Download Certificates” के ऑप्शन को चुने| 
  • इसके बाद आपको “Transaction ID” या फिर “Jan Aadhar Number” में से किसी एक का नंबर दर्ज करना होगा|  
  • अब अंत में आपको “Get Details” के विकल्प पर क्लिक कर देना है|  
  • इस तरह से “Rajasthan Caste Certificate Download” होकर आपके समक्ष खुलकर आ जायेगा| 

FAQ 

राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र कितने दिनों में बन जाता है? 

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र बनवाने में 7 से 15 दिनों का समय लगता है| 

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र की वैधता कितने दिनों की होती है? 

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन रहती है| 

SC ST OBC क्या होता है? 

SC का पूरा नाम Schedule Caste होता है, इसे हिंदी में अनुसूचित जाति कहते है, इस श्रेणी के तहत आने वाले नागरिको को 15% आरक्षण प्रदान किया जाता है| ST को Scheduled Tribes यानि कि अनुसूचित जनजाति कहते है, इस श्रेणी में व्यक्तियों को संविधान में 7.5% आरक्षण देने का प्रावधान रखा गया है| OBC यानि कि Other Backward Classes, इसे हिंदी में अन्य पिछड़ा वर्ग कहते है, इस श्रेणी के अंतर्गत संविधान में 27% आरक्षण का प्रावधान है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University