Delhi Income Certificate Status | दिल्ली आय प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे (eDistrict) 

ई जिला दिल्ली आय प्रमाण पत्र: आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज होता है, जो किसी व्यक्ति के परिवार के वार्षिक आय को प्रमाणित करता है| इसके माध्यम से सरकार के पास जानकारी उपलब्ध रहती है, या फिर जिस योजना के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है, इसमें व्यक्ति के विभिन्न स्रोतों से हो रही सालाना आय का प्रमाण है| इसके माध्यम से आप छात्रवृत्ति आवेदन में, सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त करने में, EWS सर्टिफिकेट बनवाने में तथा अन्य कम आय वाली कल्याणकारी योजनाओं में आय प्रमाण पत्र से लाभ प्राप्त होता है| यहाँ आपको eDistrict पोर्टल के माध्यम से दिल्ली आय प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे, इसकी विस्तार से जानकारी दे रहे है| 

delhi aay praman patra

Delhi Income Certificate Status Overview (eDistrict) 

नामDelhi Aay Praman Patra
लाभार्थी दिल्ली राज्य के सभी नागरिक 
Helpline Number 1031  
Delhi Income Certificate Status Online 
Official Website www.edistrict.delhigovt.nic.in/ 
E Mail ID edistrict-grievance@supportgov.in 

Eligibility   

  • व्यक्ति का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। 
  • आवेदनकर्ता दिल्ली के NCT के क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • व्यक्ति NRI न हो या फिर किसी दूसरे देश की नागरिकता नहीं रखता हो| 
  • कितनी भी आय वाला अर्थात कम या ज्यादा आय वाला व्यक्ति आवेदन का पात्र माना जायेगा| 

Required Documents  

Identity Proof Documents  

  • पासपोर्ट,  
  • कोई भी सरकार मान्यता प्राप्त डाक्यूमेंट्स  

Address Proof Documents  

  • बैंक पासबुक,  
  • बिजली का बिल,  
  • गैस बुक,  
  • किराया अनुबंध (पंजीकृत),  
  • दिल्ली निवास प्रमाण पत्र 
  • वाटर टैक्स  
  • हाउस टैक्स बिल  
  • अन्य कोई भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दस्तावेज 

Other Documents   

  • पारिवारिक आय प्रमाण 
  • किराए की रसीदों की बिजली बिल  
  • बच्चों की स्कूल फीस बिल  
  • EMI सम्बन्धी दस्तावेज। 
  • आवेदक का स्वघोषित घोषणा पत्र जिसपर हस्ताक्षर हो 
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो (साइज़  5 सेमी x 4.5 सेमी या 2 “x1.75”) 

दिल्ली आय प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे (eDistrict)  

  • दिल्ली इनकम सर्टिफिकेट स्टेटस चेक के लिए सबसे पहले edistrict.delhigovt.nic.in/ पर जाएँ| 
  • अब होम पेज पर “Track Your Application” आप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब इस पेज पर Select Department विकल्प में आपको Department of Revenue को चुने, इसके बाद Applied For ऑप्शन में Issuance of Income Certificate को सेलेक्ट करना होगा| 
  • फिर Application No. डालें, और Applicant Name को सही – सही भरें| 
  • अब अंत में कैप्चा कोड भरकर “Submit” ऑप्शन पर क्लिक कर दें| 
  • इसके बाद दिल्ली आय प्रमाण पत्र का स्टेटस आपके सामने स्क्रीन पर होगा| 

Delhi Income Certificate Online Registration @edistrict.delhigovt.nic.in  

  • सबसे पहले eDistrict Delhi के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ| 
  • अब होम पेज पर “Apply Service” ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • इसके बाद यहाँ आपको “Register” if you are a new user पर क्लिक करे| 
  • अब अपनी जानकारी भरकर User ID और Password बनाये| 
  • इसे डाउनलोड करके, आवेदक की जानकारी सही – सही भरें| 
  • इसमें फोटो चिपकाएं, और मांगे गए डाक्यूमेंट्स को साथ में संलग्न कर दे| 
  • अब इसे सम्बंधित तहसील या फिर राजस्व विभाग में जमा कर दें, आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी| 

दिल्ली इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे 

  • दिल्ली इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले eDistrict पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट  edistrict.delhigovt.nic.in/ पर लॉग इन करे| 
  • अब पेज पर “Download Your Certificate” आप्शन में क्लिक करे| 
  • अब यहाँ Select Department में Department of Revenue को सेलेक्ट करे, इसके बाद Applied For विकल्प में Issuance of Income Certificate को सेलेक्ट करे|  
  • अब Enter Application/Certificate No में 14 डिजिट का नंबर डाले| 
  • इसके बाद “DOB” अर्थात जन्मतिथि डालें, और कैप्चा कोड को भरकर “Continue” ऑप्शन पर क्लिक कर दें| 
  • इसके बाद आपका इनकम सर्टिफिकेट खुलकर सामने आ जायेगा, अब “Download” ऑप्शन पर क्लिक कर दें| 
  • इस प्रक्रिया के माध्यम से आप दिल्ली इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे| 

FAQ 

दिल्ली आय प्रमाण पत्र कहाँ से जारी होता है? 

दिल्ली आय प्रमाण पत्र राजस्व विभाग से या फिर सम्बंधित तहसील जारी किया जाता है| 

दिल्ली इनकम सर्टिफिकेट कहाँ से बनवाएं? 

दिल्ली इनकम सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पास के CSC केंद्र से, तहसील से या फिर eDistrict पोर्टल पर जाकर बनवा सकते है| 

Delhi Income Certificate की वैधता कितने दिन की होती है| 

Delhi Income Certificate की अवधि 6 माह की होती है|        

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University