Ration Card Status 2024: सभी राज्यों के राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करें (NFSA) 

Ration Card Status: भारत में गरीब परिवारों के लिए सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा योजनाएं चलाई जाती रही है| इसी कड़ी में प्रधानमंत्री राशन कार्ड योजना से गरीब परिवारों को सहायता प्रदान की जाती है| यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों परिवारों के लिए सबसे अधिक कारगर योजना सिद्ध हुई है| इस योजना के तहत करोड़ों परिवारों को प्रतिमाह यूनिट के हिसाब से राशन मुहैया कराया जाता है| यह योजना देश के सभी राज्यों में चलाई जा रही है| अभी तक बहुत से परिवार ऐसे है, जो इसके लिए आवेदन कर चुके है, और योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है| यदि आप भी इसका आवेदन कर चुके है, और राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें (NFSA), इसकी जानकारी चाहते है, तो यहाँ से प्राप्त हो जाएगी| 

राशन कार्ड स्टेटस

योजना नाम प्रधानमन्त्री राशन कार्ड योजना  
लाभार्थी भारतीय गरीब परिवार  
योजना का उद्देश्य राशन कार्ड स्टेटस 
लाभ (Benefit) गरीब परिवारों को प्रतिमाह राशन मुहैया कराना  
Helpline Number 18001800150 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम (Online)  
आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in 

NFSA पोर्टल से राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें

  • सर्वप्रथम आवेदक को राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर लॉगिन करना होगा| 
  • इसके बाद यूजर को “Citizen Corner” विकल्प पर जाकर “Know Your Ration Card Status” विकल्प का चयन करना होगा| 
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा, इसमें मांगी गई जानकारी को सही – सही भरकर “Get RC Details” पर क्लिक कर दें| 
  • इस तरह से आपके राशन कार्ड का स्टेटस प्राप्त हो जायेगा| 

Official Department of Food, Supplies and Consumer Affairs (PDS Portal)

राज्य ऑफिसियल वेबसाइट 
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूहhttps://dcsca.andaman.gov.in
आंध्र प्रदेशhttps://ap.meeseva.gov.in
अरुणाचल प्रदेशhttp://www.arunfcs.gov.in
बिहार http://sfc.bihar.gov.in
छत्तीसगढ़ https://khadya.cg.nic.in
दादरा और नगर हवेलीhttp://epds.nic.in
दिल्ली https://edistrict.delhigovt.nic.in
गुजरात https://www.digitalgujarat.gov.in
हरयाणा http://saralharyana.gov.in
हिमाचल प्रदेश https://epds.hp.gov.in/
जम्मू और कश्मीरhttp://jkfcsca.gov.in
झारखण्ड https://jsfss.jharkhand.gov.in/
कर्नाटक https://ahara.kar.nic.in
केरला http://ecitizen.civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्र https://rcms.mahafood.gov.in
मिजोरम https://fcsca.mizoram.gov.in
ओडिशा http://www.foododisha.in
पंजाब http://punjab.gov.in
तेलंगाना https://epds.telangana.gov.in
त्रिपुरा https://epdstr.gov.in/
उत्तर प्रदेश https://fcs.up.gov.in
वेस्ट बंगाल https://food.wb.gov.in/
दमन और दीवhttps://nfsa.gov.in/State/DD
पुडुचेर्रीhttps://pdsswo.py.gov.in/onlineservices/View_Card_Details.aspx

सभी राज्यों के राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करें (NFSA) 

  • अब आप सभी राज्यों या फिर अपने राज्य से सम्बंधित राशन कार्ड स्टेटस जानने के लिए सर्वप्रथम आपको www.nfsa.gov.in पर विजिट करना होगा| 
  • अब आपके समक्ष होम पेज ओपेन हो जायेगा, इसके बाद यूजर को “Transparency Portals” के विकल्प पर जाकर “State Food Portals” पर क्लिक करना होगा| 
  • अब आपके सामने सभी राज्यों की सूंची आ जाएगी, जिसमें आपको सम्बंधित राज्य का चयन करना होगा| 
  • अब सम्बंधित राज्य का चयन करके “राशन कार्ड आवेदन की स्थिति” विकल्प को चुने | 
  • अब आपके सामने राशन आई. डी. या फिर सन्दर्भ  आई. डी. को भरकर, “आवेदन स्थिति हेतु OTP” पर क्लिक करे | 
  • अब OTP प्राप्त करने के पश्चात इसमें प्रविष्ट कर दें, इस तरह से आपको राशन कार्ड स्टेटस प्राप्त हो जायेगा| 

FAQ 

राशन कार्ड का स्टेटस कहाँ से चेक करे ?

NFSA की आधिकारिक वेबसाइट या राज्य के खाद्य सुरक्षा पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते है| 

राशन कार्ड आवेदन के बाद बनने में कितने दिन लगते है? 

राशन कार्ड आवेदन के बाद लगभग 10 से 15 दिन या फिर इससे अधिक समय भी लग सकता है| 

राशन कार्ड कहाँ बनवाएं ? 

राशन कार्ड बनवाने के लिए आप नजदीकी जनसेवा केंद्र या पंचायत ऑफिस में सम्पर्क करे| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University