HP Caste Certificate Status | eDistrict हिमाचल प्रदेश जाति प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे 

HP Caste Certificate Status Check Online: जाति प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज होता है, जो किसी व्यक्ति की विशेष जाति से संबंधित होने को प्रमाणित करता है| इसका ज्यादातर उपयोग किसी संस्था में प्रवेश लेने में, छात्रवृत्ति प्राप्त करने में, सरकारी नौकरी में आवेदन के दौरान आरक्षण प्राप्त करने में तथा अन्य सरकारी योजनाओं में सब्सिडी लेने में या फिर विशेष वर्ग को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में एससी (SC) एसटी (ST) तथा ओबीसी (OBC) वर्ग को सहायता मिलती है| इसी कड़ी में eDistrict पोर्टल पर हिमाचल प्रदेश जाति प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे, इसके बारे में जानकारी दी जा रही है| इसकी सहायता से आप HP Caste Certificate बनवा पाएंगे| 

HP Caste Certificate Status Overview (eDistrict) 

योजना  हिमाचल प्रदेश जाति प्रमाण पत्र योजना 
संस्था का नाम राजस्व विभाग, हिमांचल प्रदेश    
लाभार्थी हिमांचल प्रदेश राज्य के SC, ST तथा OBC वर्ग के नागरिक  
Helpline Number 18001808076  
Caste Certificate Status Online  
आधिकारिक वेबसाइट www.edistrict.hp.gov.in/  
E Mail ID helpdesk.edistrict.itl@gmail.com 

HP SC/ST/OBC Caste Certificate Eligibility   

  • आवेदक भारतीय होने के साथ हिमांचल प्रदेश का मूल रूप से निवासी होना चाहिए|   
  • लाभार्थी को किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं प्राप्त होनी चाहिए|  
  • इसके अंतर्गत केवल हिमांचल प्रदेश के अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग के ही नागरिक आवेदन कर पाएंगे|   

HP SC/ST/OBC Caste Certificate Documents    

  • HP Domicile Certificate         
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र 
  • Electricity Bill 
  • House Tax 
  • प्रधान, BDC या पार्षद द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र|   
  • E Mail ID  
  • Mobile Number     
  • New Passport Size Photo    

eDistrict हिमाचल प्रदेश जाति प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे 

  • हिमाचल प्रदेश SC/ST/OBC जाति प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले HP eDistrict पोर्टल पर जाएँ| 
  • अब होम पेज पर “Cast (SC/ST) Certificate” आप्शन पर क्लिक करे|  
  • यदि आप अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से है, तो “OBC Certificate” पर क्लिक करे| 
  • अब अगले पेज पर “Track Application” आप्शन पर क्लिक करे| 
  • इसके बाद “Service Name” में “Caste Certificate” चुने, और “Application Number” दर्ज करे| 
  • अब अंत में “Search” आप्शन पर क्लिक कर दें| 
  • इस तरह HP SC/ST/OBC कास्ट सर्टिफिकेट का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा| 

मोबाइल से HP SC/ST/OBC Certificate कैसे देखें (Check By SMS) 

हिमांचल प्रदेश जाति प्रमाण पत्र मोबाइल से चेक करने के लिए अपने SMS बॉक्स में EDIST < Type Application Number>  टाइप करे, इसके बाद 166 or 51969 या फिर 9223166166 पर SMS कर दें| इसके बाद आपको SMS के जरिये ही, आपके आवेदन के स्टेटस की जानकारी आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी| 

HP SC/ST/OBC Caste Certificate Online Registration @ edistrict.hp.gov.in 

  • HP SC/ST/OBC कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सबसे अधिकारिक वेबसाइट edistrict.hp.gov.in पर जाएँ| 
  • अब “Application for Caste (SC/ST/OBC) Certificate” पर क्लिक करे| 
  • पहले “Sign Up” करे, तत्पश्चात “Login to Apply” पर क्लिक करे| 
  • अब आपके सामने हिमांचल प्रदेश एससी/एसटी/ओबीसी फॉर्म खुलकर सामने आ जायेगा| 
  • अब यहाँ आवेदक से सम्बंधित मांगी गई जानकारी को सही – सही भरें| 
  • इसके बाद फोटो के साथ मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन के माध्यम से अपलोड करे| 
  • अब फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा कर दें| 
  • इस तरह से आप HP SC/ST/OBC कास्ट सर्टिफिकेट का आवेदन आसानी से कर पाएंगे| 

HP SC/ST/OBC Caste Certificate Verify (e District) 

  • सबसे पहले HP e District पोर्टल के होम पेज पर जाएँ| 
  • अब होम पेज के बायीं ओर Verify Certificate के आप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब Service आप्शन में “SC/ST/OBC Certificate” को सेलेक्ट करे| 
  • इसके बाद Application / Certificate No वाले आप्शन में नंबर दर्ज करे| 
  • अब अंत में कैप्चा भरकर “Search” आप्शन पर क्लिक कर दें| 
  • इस प्रक्रिया के माध्यम से आप HP SC/ST/OBC Certificate को वेरीफाई कर पाएंगे| 

FAQ 

हिमाचल प्रदेश में कितनी जनजातियां हैं? 

गुज्जर जनजाति, लाहौली जनजाति, गद्दी जनजाति, किन्नौर जनजाति,  स्वांगला जनजाति, पंगवाल और खम्पा जनजाति, जो कुल मिलाकर 7 है| 

HP कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने में कितने रुपए का शुल्क लगता है? 

HP कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने में 30 से 65 रुपये तक का शुल्क देय होता है| 

HP एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट कितने दिनों में बन जाता है| 

HP एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट बनवाने में 3 से 7 दिनों में बन जाता है| 

HP SC/ST/OBC Certificate की वैधता कितने दिनों की होती है? 

HP SC/ST/OBC Certificate की वैधता आजीवन होती है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University