पीएम किसान स्टेटस 2025 Check By आधार कार्ड व बैंक अकाउंट नंबर @pmkisan.gov.in 

PM Kisan Status: भारत सरकार द्वारा किसानों का विशेष ध्यान रखते हुए प्रतिदिन नई – नई योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से किसानों की आय अधिक से अधिक बढ़ाई जा सके| इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आरंभ किया गया है, जिसका लाभ भारत के करोड़ों किसानों को प्राप्त हो रहा है| इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष आर्थिक मदद के रूप में 6 हजार रुपये प्रदान किये जाते है, जो डायरेक्ट किसानों के खाते में जाते है| 

इस योजना का लाभ किसानों को 2 हजार रूपये प्रति चार माह में प्राप्त होती है| यदि आप भी भारतीय किसान है, और इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है, तो यहाँ आपको पीएम किसान स्टेटस By आधार कार्ड व बैंक अकाउंट नंबर डालकर आसानी से चेक कर सकते है, इस योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान भाई @pmkisan.gov.in पर भी लॉगिन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है|   

किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आरम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी 2019 को किया गया| अब तक इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 16 किस्तें डीबीटी के माध्यम से सीधे किसान भाइयों के बैंक खाते में डाली जा चुकी है| इस योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों को 6000 रुपये प्रतिवर्ष अर्थात 2 हजार रुपये प्रति क़िस्त साल में 3 बार सीधे प्रदान की जाती है। 

PM Kisan Status से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना 
योजना का आरम्भप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 
लाभार्थीभारतीय कृषक 
योजना का उद्देश्यभारतीय कृषकों की आर्थिक मदद हेतु राशि   
लाभ (Benefit)6000 रूपये सालाना (तीन सामान किस्तों में)
वार्षिक बजटलगभग 75000 करोड़ रूपये 
Helpline Number011-24300606, 155261
जारी की गई अंतिम 16क़िस्त 28 फरवरी 2024
अगली क़िस्त की तारीखजल्द जारी होगी
आवेदन प्रक्रियाOnline / Offline 
आधिकारिक वेबसाइटwww.pmkisan.gov.in 

पीएम किसान सम्मान निधि क़िस्त कब आएगी ?

पीएम किसान सम्मान निधि की अब तक 16 किस्तें जारी की जा चुकी है, अंतिम क़िस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की गई| किसानों को अब अगली क़िस्त यानि कि 17वीं का इन्तजार है, जिसे नई सरकार बनने के बाद जून महीने में मिलने का अनुमान है| जिन किसान भाइयों को अभी 16वीं क़िस्त का लाभ नहीं प्राप्त हुआ है, वह किसान भाई केवाईसी (KYC) प्रक्रिया अवश्य पूरा कर लें, अन्यथा अगली क़िस्त प्राप्त करने से वंचित रह जायेंगे|

पात्रता 

  • किसान को भारतीय नागरिकता प्राप्त होना आवश्यक |
  • Beneficiary किसी भी सरकारी पद पर तैनात न हो |
  • आवेदक के पास भूमि का होना जरुरी, ठेके पर जमीन लेने वालों के लिए नहीं |
  • किसी भी बैंक में खाता होना अनिवार्य किया गया है|

डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • वोटर आईडी (Voter ID Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) या अन्य कोई पहचान।
  • जमीन से सम्बंधित दस्तावेज (खसरा खतौनी)
  • बैंक खाता पासबुक (Bank Details)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करे?

  • PM Kisan Status आधार कार्ड से चेक करने के लिए सर्वप्रथम किसान भाइयों को @pmkisan.gov.in पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज पर आ जायंगे |
  • इसके बाद आपको स्क्रॉल करके Know Your Status पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने “ Know Your Registration No.” विकल्प का चयन करना होगा|
  • अब अगले पेज पर आधार नंबर (Aadhar no) के विकल्प का चयन करके “Captcha Code” भरे, फिर ‘Get Mobile OTP’ पर क्लिक करे|
  • अब किसान से समन्धित जानकारी आपके समक्ष खुल जाएगी|

पीएम किसान स्टेटस की अब तक की क़िस्त जारी होने की तिथियाँ

क़िस्तकब हुई जारी 
पहली क़िस्त 24 फरवरी 2019
दूसरी क़िस्त 02 मई 2019
तीसरी क़िस्त 01 नवंबर 2019
चौथी क़िस्त 04 अप्रैल 2020
5वीं क़िस्त 25 जून 2020
6वीं क़िस्त 09 अगस्त 2020
7वीं क़िस्त 25 दिसंबर 2020
8वीं क़िस्त 14 मई 2021
9वीं क़िस्त 10 अगस्त 2021
10वीं क़िस्त 01 जनवरी 2022
11वीं क़िस्त 01 जून 2022
12वीं क़िस्त 17 अक्टूबर 2022
13वीं क़िस्त 27 फरवरी 2023
14वीं क़िस्त 27 जुलाई 2023
15वीं क़िस्त 15 नवम्बर 2023
16वीं क़िस्त 28 फरवरी 2024
17वीं क़िस्त जल्द जारी होगी

FAQ

किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त कब आएगी?

पीएम किसान सम्मान निधि की अब तक 16 किस्तें जारी की जा चुकी है। PM Kisan 17th Installment जल्द जारी की जाएगी।

क्या मैं अपनी क़िस्त का स्टेटस मोबाइल से प्राप्त कर सकता हूँ?

जी हाँ, बिल्कुल कर सकते है, इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालकर OTP के माध्यम से स्टेटस की जानकारी प्राप्त करे|

क्या मैं इस योजना का स्टेटस आधार कार्ड से प्राप्त कर सकता हूँ?

जी हाँ, बिल्कुल कर सकते है, इसके लिए आपको आधार नंबर डालना होगा, और स्टेटस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

किसान सम्मान निधि योजना के स्टेटस का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पीएम किसान स्टेटस हेल्पलाइन नंबर 011-24300606, 155261 पर सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University