Rajasthan Ration Card List 2024: राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें  

Rajasthan Ration Card: राशन कार्ड आज के समय में गरीब परिवार के लिए जरुरत का सबसे महत्वपूर्ण अंग बन गया है| प्रत्येक गरीब परिवार चाहता है कि उसके पास राशन कार्ड हों, क्योंकि उनसे मिलने वाले राशन से घर की रसोई चल सके|  इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे है, राजस्थान राशन कार्ड की योजना की, जिसके तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त में राशन दिया जाता है| राशन कार्ड यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक है, तो ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के माध्यम से या फिर राशन डीलर से बनवा सकते है|  

राजस्थान राशन कार्ड

यदि आप शहरी नागरिक है, तो नगर निगम से या सरकारी राशन की दुकान (उचित मूल्य की दुकान or Fair Price Shop) से बनवा सकते है| इसके अलावा इसका आवेदन आपके ब्लॉक या फिर CSC केंद्र से भी कर सकते है| यदि राजस्थान के निवासी है, और आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रखा है, तो यहाँ राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें तथा Rajasthan Ration Card की लिस्ट कैसे डाउनलोड करे, इसकी जानकारी दी गई है| 

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस

योजना का नाम मध्य प्रदेश राशन कार्ड योजना 
संस्था राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 
लाभार्थी राजस्थान के गरीब परिवार  
योजना का उद्देश्य राजस्थान राज्य के गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन प्रदान कराना  
Helpline Number 18001806030 (Toll Free), 0141-2227352, 14445 (Working Hours) 
राशन कार्ड लिस्ट Online  
आधिकारिक वेबसाइट www.food.rajasthan.gov.in/   
E Mail ID secy-food-rj@nic.in, afcfood-rj@nic.in 

Eligibility 

  • व्यक्ति राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो|  
  • व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो| 
  • परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी पदाधिकारी न हों| 
  • व्यक्ति किसी दूसरे राशन कार्ड लाभार्थी न हो| 
  • मुखिया की वार्षिक आय 36 हजार से अधिक न हो| 

Documents 

  • परिवार के सभी लोगों के आधार कार्ड 
  • इनकम सर्टिफिकेट  
  • निवास प्रमाण पत्र  
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल  
  • Bank Passbook 
  • मोबाइल नंबर 
  • परिवार के मुख्य सदस्य का पासपोर्ट फोटो  

(नोट: उपरोक्त बताये गए में से कोई पहचान के लिए एक डाक्यूमेंट्स तथा परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर और फोटो अनिवार्य है) 

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें  

  • सबसे पहले आप राजस्थान फ़ूड डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर जाएँ। 
  • अब पेज पर “महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के विकल्प पर जाये। 
  • इसके बाद राशन कार्डके ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • अब जिले वॉर राशन कार्ड विवरण वाले विकल्प को चुनें। 
  • अब अपने सम्बंधित जिले का चयन करे। 
  • अब आप किस एरिया के निवासी है, इसलिए शहरी या ग्रामीण में से कोई एक चुनें। 
  • अब अपने सम्बंधित पंचायत का चयन करे। 
  • अब अपने नजदीकी FPS (राशन की दुकान) को चुनें, जहाँ से आप अपना राशन लेंगे। 
  • अब आपके सामने राशन कार्ड की सूची सामने आ जाएगी, अब लिस्ट में नाम के आगे आपका कार्ड नंबर, श्रेणी और राशन कार्ड नंबर आ जायेगा। 

Rajasthan Ration Card ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें  

  • सर्वप्रथम ‘राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग’ की आधिकारिक वेबसाइट www.food.rajasthan.gov.in पर जाएं।  
  • अब राशन कार्ड रिपोर्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।  
  • इसके बाद, राशन कार्ड और राशन वितरण का विवरण देखें‘ ऑप्शन पर जाएँ।  
  • अब अपने सम्बंधित जिले को चुने| 
  • अब मांगी गई अपने से सम्बंधित जानकारी सही – सही भरें|  
  • इसके बाद, ‘Search’ ऑप्शन पर क्लिक करें|  
  • इस तरह से आपके राशन कार्ड स्टेटस स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। 

FAQ

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस मोबाइल से कैसे चेक करे? 

राजस्थान राशन कार्ड का स्टेटस मोबाइल से चेक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या फिर दिए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806030 (Toll Free), 14445 (Working Hours) पर भी कॉल करके प्राप्त कर सकते है| 

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं आया क्या करे? 

यदि आपका ऑनलाइन आवेदन के बाद भी नाम नहीं आया है, तो फिर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University