Bihar Ration Card Status 2024: Check List and Eligibility @epds.bihar.gov.in  

ePDS Bihar Ration Card: राशन कार्ड किसी भी गरीब परिवार के लिए बहुत उपयोगी दस्तावेज होता है| बिहार के गरीब नागरिकों को राशन कार्ड योजना के तहत प्रतिमाह मुफ्त राशन का लाभ दिया जाता है, जिससे परिवार के सदस्य भूखें न रहे | बिहार सरकार और केंद्र सरकार की यह बहुत ही सफल योजना है| इस योजना का लाभ कोई भी गरीब परिवार ले सकता है, इसे किसी भी जाति या समुदाय के लोग आवेदन कर सकते है| यदि आप भी बिहार प्रान्त के नागरिक है, और राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रखा है, तो यहाँ बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे तथा List and Eligibility के बारे में जानकारी दी गई है| इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए @epds.bihar.gov.in पर भी लॉगिन कर सकते है| 

बिहार राशन कार्ड

Bihar Ration Card Status Overview

योजना का नाम बिहार राशन कार्ड योजना 
संस्था खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार 
लाभार्थी बिहार राज्य का गरीब वर्ग 
योजना का उद्देश्य बिहार प्रान्त के गरीब नागरिकों को मुफ्त में राशन सुविधा उपलब्ध कराना  
Helpline Number 1800-3456-194 (Toll Free), 1967 
बिहार राशन कार्ड स्टेटस Online (ऑनलाइन)  
आधिकारिक वेबसाइट www.epds.bihar.gov.in/ || www.rcms.bihar.gov.in/ 

डाक्यूमेंट्स  

  • Income Certificate   
  • निवास प्रमाण पत्र   
  • Electricity Bill   
  • Bank Passbook  
  • Mobile Number  
  • परिवार के प्रमुख के 2 पासपोर्ट फोटो   

(नोट: उपरोक्त में से पहचान पत्र के रूप में मुखिया का कोई एक दस्तावेज तथा मुखिया का मोबाइल नंबर और फोटो देना अनिवार्य है)  

पात्रता  

  • आवेदक का बिहार का निवासी होना अनिवार्य है|   
  • घर के मुखिया की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो|  
  • परिवारिक कोई भी सदस्य सरकारी पद में न हों|  
  • राशन कार्ड में सम्मिलित सदस्यों का किसी दूसरे राशन कार्ड में नाम न दर्ज हो|  
  • आवेदक की वार्षिक आय 38 हजार से अधिक न हो|  

बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे ? 

  • सर्वप्रथम आप Jan Vitran Ann Online Ration Card Portal www.rcms.bihar.gov.in/ पर लॉग इन करे। 
  • अब आप मेन्यू बार में “Application Status” ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आप अपने सम्बंधित जिलें और अनुमंडल को चुने| 
  • अब “RTPS संख्या” दर्ज करे, और “Show” ऑप्शन पर क्लिक कर दें| 
  • इस तरह से आपके राशन कार्ड का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जायेगा| 

Bihar Ration Card सूची कैसे चेक करे (Step By Step)  

  • सर्वप्रथम आप बिहार खाद्य एवम् संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.epds.bihar.gov.in पर जाएँ। 
  • अब सामने दिख रही स्क्रीन की बायीं ओर “RCMS Report” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपने सम्बंधित जिलें का चयन करे| 
  • अब आप “Rural या Urban” जिस एरिया की लिस्ट देखना चाहते है, उसका चयन करे। 
  • इसके बाद आपको “Block” और “Panchayat” का चयन करना है| 
  • अब अपने गांव के ऑप्शन पर क्लिक करे, जिसके बाद लिस्ट आपके सामने आ जाएगी| 

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?  

  • बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप बिहार खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए| 
  • अब पेज के दाहिनी ओर “RCMS Report” वाले विकल्प पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद पात्रता सूची में, राशन कार्ड के नंबर पर क्लिक करे| 
  • अब आपके सामने e – Ration Card ओपेन हो जायेगा, अब इसे डाउनलोड कर लें| 

बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?   

  • बिहार राशन कार्ड के आवेदन के लिए सबसे पहले आप EPDS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। 
  • अब पेज के दाहिनें अनुभाग में आपको “Apply for Online RC” वाले विकल्प पर जाना होगा| 
  • अब आप “Login” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, जिसके बाद “Meri Pehchaan” पोर्टल ओपन हो जाएगा|  
  • यहाँ आपको यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है| 
  • यदि आपका अकाउंट नहीं बना हुआ है, तो आपको “Sign up for MeriPehchaan” पर क्लिक करके जानकारी भरे और अकाउंट को बना लें| 
  • अब आप सर्च बॉक्स में “Bihar Ration Card” टाइप करके सर्च करे, जिसके बाद “Bihar Ration Card Online” वाले विकल्प पर क्लिक करे। 
  • अब लॉगिन करे और “Apply” ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • इसके बाद “New Apply” पर क्लिक करके, “Rural या Urban” में किसी एक को चुने। 
  • अब आपके समक्ष फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसमें आपको मांगी गई जानकारी को सही – सही भरना होगा| 
  • जिसके बाद “Submit” ऑप्शन पर क्लिक करके, OK बटन पर क्लिक करे| 
  • यदि परिवार के और सदस्यों को जोड़ना चाहते है, तो “Add Member” ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन के माध्यम से संलग्न करे, और “Go For Final Submission” पर क्लिक करे| 
  • अब आपके सामने फाइनल प्रीव्यू का विकल्प आ जायेगा, अब फॉर्म को पढ़ें और “Final Submit” पर क्लिक कर दें| 
  • अब इस तरह आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी| 

FAQ 

बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है? 

बिहार राशन कार्ड स्टेटस को “www.rcms.bihar.gov.in/” पर चेक करे। 

क्या बिहार राशन कार्ड का स्टेटस देखने हेतु “RTPS संख्या” की आवश्यकता है? 

जी हाँ, बिलकुल “RTPS संख्या” के बिना नहीं देखा जा सकता| 

बिहार राशन कार्ड की पात्रता सूची क्या है? 

बिहार राशन कार्ड की पात्रता सूची में लाभार्थी की सभी जानकारी जैसे – राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड का प्रकार, लाभार्थी का नाम, लाभार्थी के पिता का नाम, घर के सदस्यों की संख्या तथा राशन डीलर का नाम आदि जानकारी उपलब्ध होती है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University