Punjab Ration Card List 2024: Check Status and Eligibility @epos.punjab.gov.in  

ercms.punjab.gov.in Ration Card: पंजाब राशन कार्ड योजना के माध्यम से पंजाब सरकार और केंद्र सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को मुफ्त राशन जैसे – गेहूं, चीनी, चावल, केरोसिन, दाल तथा अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु राशन कार्ड की लिस्ट में नाम होना जरूरी होता है, यदि आपका राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है, तो कोई भी गरीब परिवार इसका लाभ लेने से वंचित रह जायेगा| कभी – कभी राशन न लेने की स्थिति में, राशन कार्ड रद्द हो जाने पर या फिर किसी अन्य कारणवश लिस्ट से नाम हट जाता है, इसके अलवा यदि आप भी पंजाब राज्य के निवासी है, और राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रखा है, और अपने राशन कार्ड स्थिति देखना चाहते है, तो यहाँ Ration Card Status, List and Eligibility के बारे में बता रहे है|    

पंजाब राशन कार्ड

पंजाब राशन कार्ड स्टेटस (Overview)

योजना का नाम पंजाब राशन कार्ड योजना 
संस्था खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, पंजाब  
लाभार्थी पंजाब का गरीब वर्ग  (APL, BPL and Antyodaya)
योजना का उद्देश्य पंजाब के गरीब परिवारों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराना  
Helpline Number 180030061313  / 1967 (Toll Free), 14445 (Working Hours) 
राशन कार्ड लिस्ट Online  
आधिकारिक वेबसाइट www.foodsuppb.gov.in/ || epos.punjab.gov.in/ 
E Mail ID amdpungrain.fcs@punjab.gov.in 

पात्रता  

  • परिवार के सभी सदस्यों का पंजाब का मूल निवासी होना अनिवार्य है|   
  • घर के मुखिया की आयु 18 वर्ष से कम न हो|  
  • परिवार का कोई भी सदस्य किसी दूसरे राशन कार्ड का लाभ न ले रहा हो|  
  • घर के मुखिया की वार्षिक आय 45 हजार से अधिक न होनी चाहिए|  

दस्तावेज  

  • घर के सभी सदस्यों के आधार कार्ड  
  • Income Certificate  
  • निवास प्रमाण पत्र   
  • Electricity Bill   
  • Bank Passbook  
  • Mobile Number  
  • मुखिया की पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो   

(नोट: उपरोक्त बताये गए में से कोई पहचान के रूप केवल एक दस्तावेज तथा परिवार के मुख्य सदस्य का मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज़ फोटो देना अनिवार्य है)  

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करे    

  • Punjab Ration Card List (सूची) में अपना नाम चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको पंजाब सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग के आधिकारिक पोर्टल www.epos.punjab.gov.in/ पर जाना होगा| 
  • इसके बाद आपको “Month Abstract” के ऑप्शन पर जाना है। 
  • अब आपके समक्ष पंजाब की सभी जिलों की लिस्ट आ जाएगी। 
  • अब अपने सम्बन्धित जिलें का चयन करे| 
  • अब आप राशन दुकान की ID यानी FPS ID को सेलेक्ट करना होगा। 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड लाभार्थियों की सूची ओपेन होकर आ जाएगी। 
  • इस तरह से आप पंजाब राशन कार्ड की लिस्ट देख पाएंगे। 

Punjab Ration Card Status Check Online  

  • सर्वप्रथम आपको EPDS पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट https://epos.punjab.gov.in/ पर जाए | 
  • अब आपके समक्ष फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसमें आपको सम्बंधित जिला ,विलेज, एफपीएस अन्य मांगी गई जानकारी को भरें | 
  • अब View Report ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद राशन कार्ड का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा| 

FAQ 

पंजाब राशन कार्ड कहाँ से चेक करें? 

पंजाब खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://foodsuppb.gov.in/ तथा राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली https://ercms.punjab.gov.in/ पर चेक कर सकते है| 

पंजाब में स्मार्ट राशन कार्ड के लिए कौन पात्र है? 

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार पात्र माने जाते है| 

पंजाब में खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है? 

  • State Food Department Website – http://foodsuppb.gov.in/ 
  • Ration Card Management System – https://ercms.punjab.gov.in/ 
  • Allocation & Supply Chain Management (FEAST) – https://feast.punjab.gov.in/ 
  • FPS Automation (AePDS) – https://epos.punjab.gov.in/ 
  • Grievance Redressal System for E2E PDS – http://connect.punjab.gov.in/ 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University