Ration Card E KYC Status | ऑनलाइन राशन कार्ड ई केवाईसी कैसे करें 

Check Ration Card E KYC Status: भारत सरकार की सबसे कारगर योजनाओं में से प्रधानमंत्री राशन कार्ड योजना है| इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन प्रदान कराया जाता है| इस योजना के सम्बन्ध में अभी हाल ही में एक नई सूंचना (अपडेट) जारी की गई है, जिसके तहत सभी राशन कार्ड धारकों को ऑनलाइन राशन कार्ड ई केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है| यदि आप भी इस योजना का लाभ लें रहे है, और आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो ऑनलाइन राशन कार्ड ई केवाईसी कैसे करें तथा Ration Card E KYC Status क्या है, तो यहाँ इसकी जानकारी से अवगत कराया जा रहा है| 

राशन कार्ड ई केवाईसी से सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारी

योजना का नाम प्रधानमन्त्री राशन कार्ड योजना  
लाभार्थी भारतीय गरीब परिवार 
योजना का उद्देश्य राशन कार्ड ई केवाईसी 
लाभ (Benefit) लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रतिमाह राशन  
हेल्पलाइन नंबर 18001800150 
ई केवाईसी प्रक्रिया जन वितरण प्रणाली की दुकान/ सरकारी मूल्य की दुकान पर   
ई केवाईसी फीस  निशुल्क सेवा 
अंतिम तिथि  30 जून 2024 (बढ़ भी सकती है) 
आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in 

डाक्यूमेंट्स  

  • राशन कार्ड नंबर   
  • आधार नंबर  
  • परिवार के सदस्यों के फिंगर प्रिंट 

ऑनलाइन राशन कार्ड ई केवाईसी कैसे करें (Ration Card e KYC Link)

  • राशन कार्ड ई केवाईसी हेतु राशनकार्ड लाभार्थी परिवार के मुखिया और सभी परिवार के सदस्यों को बायोमेट्रिक केवाईसी कराने का नियम बनाया गया है|  
  • परिवार के भी सदस्यों के ऊंगलियों के फिंगर प्रिंट लेने का प्रावधान है|  
  • इसको कराने के लिए लाभार्थी को जन वितरण प्रणाली की दुकान यानि की सरकारी गल्ले की दुकान पर या कोटेदार या डिपू होल्‍डर के पास जाकर करवा सकते है|  
  • राशनकार्ड धारक को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा|  
  • अभी तक राशन कार्ड धारक को जिस पोस मशीन पर अंगूठा या ऊंगली लगाकर राशन प्राप्त होता रहा है, उसी मशीन के माध्यम से ई केवाईसी की भी प्रक्रिया पूर्ण होगी| 
  • यदि परिवार का सदस्य कोई यह प्रक्रिया नहीं पूरी करता है, तो उसका नाम राशन कार्ड से हट जायेगा| 

FAQ 

क्या राशन कार्ड ई केवाईसी के लिए परिवार के सभी सदस्यों का होना जरूरी है? 

जी हाँ, राशन कार्ड ई केवाईसी हेतु परिवार के सभी सदस्यों का पोस मशीन में फिंगर प्रिंट (Ration Card e kyc Verification) लेना आवश्यक है, अन्यथा योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा| 

क्या राशन कार्ड ई केवाईसी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है? 

जी नहीं, राशन कार्ड ई केवाईसी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन नहीं कर सकते, इसे आप जहाँ से राशन प्राप्त करते है, वहीँ से करवा पाएंगे| 

राशन कार्ड ई केवाईसी के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स क्या है? 

राशन कार्ड और आधार कार्ड| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University