प्रधानमंत्री फसल बीमा स्टेटस 2024 at pmfby.gov.in, Fasal Bima का स्टेटस कैसे चेक करें? 

विश्व में भारत की प्रख्याति एक कृषि प्रधान देश के रूप में होती है, यहाँ लगभग सभी प्रकार की खेती होती है| भारत की सभी प्रदेशों में जलवायु भिन्न – भिन्न है, कुछ प्रदेश तो ऐसे जहाँ पर सभी जलवायु पायी जाती है | भिन्न – भिन्न जलवायु होने के कारण कृषि क्षेत्र में आपदाएं भी आती रहती है| कहीं पर सूखा तो कहीं पर बाढ़ दिखाई देती है| इसके अलावा कृषि में बहुत सारे रोग या कीटों के आक्रमण से भी फसल नष्ट हो जाती है| इस तरह की आपदाओं से किसानों को बहुत सारा नुकसान झेलना पड़ता है, जिससे किसान भाई हतास और निराश हो जाते है|  

pm fasal bima

इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जारी किया गया है, जिसपर किसान भाई आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है| बहुत से किसान भाई ऐसे है, जो इस योजना में आवेदन कर चुके है, और उन्हें जानकारी नहीं मिल पाती है, कि उनके आवेदन का स्टेटस क्या है? या फिर आपकी फसल का नुकसान  हो जाने पर आपके मुवावजे का क्या स्टेटस है? यदि आप भी किसान है, और प्रधानमंत्री फसल बीमा स्टेटस कैसे चेक करें? इसके बारे में जानना चाहते है तो यहाँ इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है| 

प्रधानमंत्री फसल बीमा स्टेटस 2024  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देश के किसानों को फसल की सुरक्षा प्रदान करने हेतु पीएम फसल बीमा योजना का आरम्भ 18 फरवरी 2016 किया गया| इस योजना के तहत भारत सरकार किसानों की फसल में हो रहे नुकसान पर बीमा राशि मुहैया कराकर आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत किसान भाइयों को अपनी फसल का बीमा कराना होता है। योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा वर्ष में दो बार रबी की फसल और खरीफ की फसल के समय बीमा कराना होता है। इसके उपरांत किसान भाइयों को फसल बीमा स्टेटस चेक करना होता है, की वह इस योजना के लाभार्थी है या नहीं| यदि आप इस वर्ष इस योजना में आवेदन कर चुके है, और फसल बीमा स्टेटस 2024 का स्टेटस यहाँ से चेक कर सकते है| 

प्रधानमंत्री फसल बीमा स्टेटस 2024 से सम्बंधित मुख्य तथ्य  

तथ्य  विवरण 
योजना आरम्भ तिथि  18 फरवरी 2016 
योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं और फसल में लगने वाली बीमारियों से नुकसान हेतु भारतीय कृषकों को वित्तीय सुरक्षा राशि प्रदान करना 
लाभार्थी भारतीय कृषक  
फसल बीमा मूल्यांकन  फसल लागत का लगभग 90% भुगतान राशि  
प्रीमियम का प्रतिशत 1.5% से 2%  
भारत सरकार का अनुदान  ऋणी किसानों के लिए 50% तथा गैर-ऋणी किसानों के लिए 90% तक 
भुगतान प्रक्रिया  सीसीई (CCE) के बसे पर, डीबीटी माध्यम से सीधा कृषकों के बैंक खातों में प्राप्त होता है 
योजना का समय एक साल (एक फसल मौसम) 
कार्यान्वयन संस्था  भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड (AIC) के माध्यम से 

प्रीमियम भुगतान  

प्रीमियम किसानों द्वारा प्रीमियम भुगतान   
रवि की फसल  1.5% प्रीमियम 
खरीफ की फसल 2% प्रीमियम 
बागवानी एवं वाणिज्य फसलों के लिए 5% प्रीमियम 

क्रॉप लिस्ट 

प्रधानमंत्री फसल बीमा स्टेटस के अंतर्गत आने वाली फसलों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:- 

फसलें  फसलों के नाम  
खाद्यान्न फसलें धान, गेहूं, बाजरा, इत्यादि 
दलहन फसलें अरहर, चना, मटर, मशहूर, सोयाबीन, मूंग, उड़द, इत्यादि 
तिलहन फसलें तिल, सरसों, अरंडी, बिनोला, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, टोरिया, कुसुम, अलसी इत्यादि  
बागवानी फसलें केला, अंगूर, आलू, प्याज, इलायची, अदरक, हल्दी, आम, संतरा, अमरुद, लीची, पपीता, टमाटर इत्यादि 

Fasal Bima का स्टेटस कैसे चेक करें? (Fasal Bima Check At pmfby.gov.in) 

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा स्टेटस ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के सर्वप्रथम आवेदक को pmfby.gov.in पर लॉगिन करना होगा| 
  • अब कृषक के सामने होम पेज आ जायेगा, ‘Application Status’ पर क्लिक करना होगा| 
  • इसके बाद रिसिप्ट नम्बर (Reciept Number) डालना होगा, और Captcha Code भर दें| 
  • अब “Check Status” पर क्लिक करेंगे, अब किसान से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी| 

प्रधानमंत्री फसल बीमा स्टेटस हेल्पलाइन नंबर 

किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा स्टेटस से सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने हेतु सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 1800 200 7710 भी जारी किया गया है| 

FAQ 

प्रधानमंत्री फसल बीमा स्टेटस 2024 मुआवजा कैसे चेक करें? 

प्रधानमंत्री फसल बीमा का मुवावजा प्राप्त करने के लिए किसान भाइयों को 3 दिनों के अंदर बीमा कंपनी, संबंधित बैंक, स्थानीय कृषि विभाग/ जिला अधिकारी, टोल फ्री नंबर या फिर फसल बीमा पोर्टल pmfby.gov.in पर सूचना प्रदान करनी होगी। 

फसल बीमा लाभार्थी सूची में नाम कैसे ढूंढे?

प्रधानमंत्री फसल बीमा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको “Beneficiary List” ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नाम चेक कर सकते है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University