पीएम किसान ई केवाईसी कैसे चेक करें | PM Kisan e-KYC Status (OTP Based KYC) 

PM Kisan eKYC: भारत सरकार द्वारा किसानों की आय दुगुना करने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आरम्भ किया गया| इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से प्रदान किये जाते है| यह राशि किसान भाइयों को 3 किस्तों में प्रति चार माह में 2000 रूपये सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाने का प्रावधान है| इस योजना का लाभ प्राप्त करने वालों किसानों के लिए सरकार द्वारा ई केवाईसी कराने का नियम बनाया गया है|  

इस योजना के तहत ई केवाईसी कराना अनिवार्य है, जिस भी लाभार्थी ने अभी तक ई केवाईसी नहीं कराई है, उसे लाभ प्राप्त करने में समस्या आ रही है, सरकार द्वारा उनकी किस्तें रोकी जा चुकी है| यदि आप भी इस योजना से जुड़ें हुए है, और आपको किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है, तो PM Kisan e-KYC Status (OTP Based KYC) क्या है, इसके बारे में जानकारी दी गई है| 

पीएम किसान ई केवाईसी क्या है? 

केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सम्बंधित किसान ई केवाईसी को लेकर जानकारी पहले ही कर दी गई थी, तब से बहुत से किसान लगातार ई केवाईसी करने में लगे हुए है| यह प्रक्रिया बहुत से किसानों द्वारा पूर्ण भी की जा चुकी है| लेकिन बहुत से किसान भाई ऐसे है, जिन्होंने यह प्रक्रिया नहीं पूर्ण की और उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त होना बंद हो गया है| यदि आप भी पीएम किसान ई केवाईसी कराना चाहते है या फिर करवा चुके है, इसका स्टेटस चेक करना तो यहाँ से कर सकते है| यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद किसान भाई बिना किसी रूकावट के इस योजना का निरंतर लाभ प्राप्त कर पाएंगे| 

पीएम किसान ई केवाईसी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

योजना का नाम पीएम किसान ई केवाईसी 
लाभार्थी भारतीय किसान  
योजना का उद्देश्य किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे किसानों की ई केवाईसी  
Helpline Number 011-24300606, 155261 
ई केवाईसी प्रक्रिया Online / Offline  
आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in  

पीएम किसान ई केवाईसी कैसे चेक करे 

  • पीएम किसान ई केवाईसी करने के उपरांत अपना नाम चेक करने के लिए सर्वप्रथम कृषक को किसान सम्मान निधि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए| 
  • अब ‘Know Your Status’ विकल्प का चयन करें| 
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Captcha Code भरें और “Get OTP” पर क्लिक करे| 
  • यदि किसान के पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर आधार नंबर डालें और ‘Get Mobile Otp’ पर क्लिक करे|  
  • अब आपके सामने लाभार्थी का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा| 

PM Kisan e-KYC Status (OTP Based KYC) 

  • पीएम किसान ई केवाईसी करने के लिए सर्वप्रथम किसान भाइयों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉगिन करना होगा|  
  • इसके बाद आपको e KYC विकल्प का चयन करना होगा| 
  • अब आपके सामने नया पेज (OTP Based KYC) का आ जायेगा| 
  • अब इसमें अपना आधार नंबर डालें और “Search” ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब आपके पास एक ओटीपी प्राप्त होगी, अब OTP डालकर अपना स्टेटस जाने| 

FAQ

क्या बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के ई केवाईसी चेक कर सकते है? 

जी, हाँ उसके लिए आपके पास आधार नंबर या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य है| 

क्या बिना ई केवाईसी के इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा? 

जी, नहीं इससे आपके लाभ प्राप्त करने में रूकावट आ सकती है, इसलिए ई केवाईसी कराना अनिवार्य है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University