PM Kisan Beneficiary Status 2024 | किसान बेनिफिशियरी स्टेटस मोबाइल से कैसे चेक करे 

PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status: पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए सफलतम योजनाओं में से एक है| इस योजना का आरम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया है| इस योजना के अंतर्गत भारतीय किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये (Income Support of ₹6,000 per year for farmers) अर्थात 2 हजार रुपये प्रति चार माह में सहायता राशि (Installment Payments) के रूप में केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किये जाते है| भारत सरकार अब तक 16 किस्तें जारी की जा चुकी है, इस योजना की 17वीं क़िस्त सरकार गठन होने के बाद 18 जून 2024 को जारी (Installment Release) की जाएगी| यदि आप भी किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है, और 17वीं क़िस्त का इन्तजार कर रहे है, और किसान बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करे इसके बारे में जानना चाहते है, तो यहाँ इसकी जानकारी से अवगत कराया गया है| 

PM Kisan Beneficiary Status

PM Kisan Beneficiary Status से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

योजना का नाम PM Kisan Scheme
लाभार्थी भारतीय कृषक  
योजना का उद्देश्य किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त का स्टेटस 
PM-Kisan Helplineटोल फ्री – 011-24300606, 155261 
बेनिफिशियरी स्टेटस चेक प्रक्रिया ऑनलाइन (Online) 
ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in  

किसान बेनिफिशियरी स्टेटस मोबाइल से कैसे चेक करे (Beneficiary List) 

  • सर्वप्रथम किसान भाई को किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर लॉगिन करना होगा| 
  • अब लाभार्थी को “Know Your Status” विकल्प पर क्लिक करना होगा| 
  • इसके बाद लाभार्थी के सामने एक नया पेज खुले जायेगा जिसमें यूजर को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड को भरकर, Get OTP पर क्लिक करे| 
  • यदि आप रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए है, तो “Know Your registration no” पर क्लिक करे| 
  • अब आप मोबाइल नंबर या फिर आधार नंबर दर्ज करके, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करे|  
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करके “बेनिफिशियरी स्टेटस” पर क्लिक करे| 
  • अब भुगतान स्टेटस देखें पर क्लिक करके, किसान बेनिफिशियरी स्टेटस प्राप्त हो जायेगा| 

Voluntary Surrender of PM Kisan Benefits

यदि आप प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि के द्वारा मिलने वाले लाभ को अपनी इच्छा अनुसार छोड़ना चाहते है तो दिए गए लिंक पर जाकर अपनी सहमति दर्ज कर सकते है

FAQ  

किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त कब जारी होगी ? 

किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त 18 जून 2024 को जारी की जाएगी| 

किसान सम्मान निधि का बेनिफिशियरी स्टेटस के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर भूलने पर क्या चेक कर पाएंगे? 

जी हाँ, यदि आप किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए है, तो “Know Your Status” विकल्प पर जाकर “Know Your registration no” ऑप्शन पर क्लिक करके प्राप्त कर चेक पाएंगे| 

क्या मैं मोबाइल नंबर से किसान सम्मान निधि बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकता हूँ? 

जी हाँ, आप पीएम किसान (Status Check for Registered Farmers) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करके कर पाएंगे| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University