UP Scholarship Status 2024 – Pre & Post Matric स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करे  

scholarship.up.gov.in Status: उत्तर प्रदेश सरकार स्टूडेंट्स के उत्थान के लिए नई – नई योजनाएं जारी करती रही है| इसी कड़ी में हम बात कर रहे है Pre & Post Matric स्कॉलरशिप की पहल से छात्रों को लाभ पहुंचाया जा रहा है| इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता प्रदान करना  है, जिससे यह छात्र अपनी आगे की शिक्षा को जारी रख सके। यदि आप भी कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स है, या फिर अपने घर में पढ़ रहे किसी छात्र ने इसके लिए आवेदन कर रखा है, और उसे यह जानकारी नहीं प्राप्त है कि उसके आवेदन की क्या स्थिति है, तो यहाँ पर Pre & Post Matric स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करे, इसके बारे में बताया गया है| 

up scholarship image

UP Scholarship Status से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

योजना का नाम उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति
Pre – Matric कक्षा 9 और 10 के छात्र  
Post Matric कक्षा 11 और 12 के छात्र 
लाभार्थी Pre & Post Matric Students  
योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता 
Helpline Number 18001805131 (Backward Class Welfare), 18001805229 (Minority Welfare) 
छात्रवृत्ति स्टेटस प्रक्रिया Online  
आधिकारिक वेबसाइट www.scholarship.up.gov.in  

UP Scholarship Status कैसे चेक करे

  • सर्वप्रथम आवेदक को यूपी स्कालरशिप की आधिकारिक वेबसाइट www.scholarship.up.gov.in पर लॉगिन करना होगा| 
  • अब STATUS विकल्प पर क्लिक करे, और अपने एप्लीकेशन फॉर्म के वर्ष का चयन करे| 
  • इसके बाद छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति सत्र – 2023-24 प्रदेश में/प्रदेश से बाहर अध्ययनरत छात्र / छात्रा के ऑनलाइन आवेदन पत्र की स्थिति का पेज ओपन हो जायेगा| 
  • अब स्टूडेंट को अपना “रजिस्ट्रेशन संख्या (Registration Number)” भरना होगा, इसके बाद अब “जन्म-तिथि (DOB)” भरे| 
  • अब दिए गए “Captcha Code (कैप्चा कोड)” को भरकर, “Search” विकल्प क्लिक कर दें| 
  • अब आपके सामने “स्कॉलरशिप स्टेटस” आ जायेगा| 

यूपी स्कॉलरशिप ऑफिसियल वेबसाइट लिंक

CategoryOfficial Link
Pre-Matric (Fresh candidates)Click Here 
Pre-Matric (Renewal candidates)Click Here 
Post-Matric (Fresh candidates)Click Here 
Post-Matric (Renewal candidates)Click Here 
Post-Matric, other than Intermediate (Fresh candidates)Click Here 
Post-Matric, other than Intermediate (Renewal candidates)Click Here 
Post-Matric outside the state (Fresh candidates)Click Here 
Post-Matric outside the state (Renewal candidates)Click Here 

Note: छात्रवृत्ति की स्थिति चेक करने और आवेदन करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने UMANG, PFMS और आधार कार्ड से चेक करने के विकल्प भी प्रदान किए हैं।

FAQ 

यूपी स्कॉलरशिप कौन से स्टूडेंट्स पात्र है? 

यूपी स्कॉलरशिप योजना का लाभ कक्षा 9 से 12 तक सामान्य (GEN), एससी(SC), एसटी(ST), ओबीसी (OBC) और अल्पसंख्यक (Minority) वर्ग के लोग लें पाएंगे| 

यूपी स्कॉलरशिप योजना में कितनी सहायता राशि प्रदान की जाती है? 

इस योजना में सहायता राशि निर्धारित नहीं की गई है, यह राशि छात्र की कक्षा और वर्ग के अनुसार प्रदान की जाती है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University