Haryana Ration Card List 2024: Check Status and Eligibility @epds.haryanafood.gov.in 

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट: हरियाणा राशन कार्ड योजना के तहत गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने हेतु प्रतिमाह खाद्य राशन प्रदान किया जाता है| अभी तक हरियाणा राज्य में 5 लाख से भी अधिक लाभार्थी इसका लाभ उठा रहे है| इसमें लगभग 2 करोड़ लोग शामिल है, जिन्हें इसका सीधा लाभ मिल रहा है| यदि आप भी इसका लाभ लेना चाहते है, और हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रखा है, और लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है, तो यहाँ List, Status and Eligibility के बारे में जानकारी दे रहे है, इसके अलावा हरियाणा राशन कार्ड से सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो @epds.haryanafood.gov.in पर भी लॉगिन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है| 

हरियाणा राशन कार्ड

Haryana Ration Card Status Overview  

योजना  हरियाणा राशन कार्ड योजना 
संस्था का नाम Food, Civil Supplies & Consumer Affairs Department, Government of Haryana 
लाभार्थी हरियाणा आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार 
योजना का उद्देश्य हरियाणा के गरीबी रेखा से नीचें जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त में राशन सुविधा उपलब्ध कराना 
Helpline Number 1800-180-2087 / 1967 / 14445 / 1800-180-2405 (Toll Free) 
राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट epds.haryanafood.gov.in ||  haryanafood.gov.in || epos.haryanafood.gov.in/ 
E Mail ID Rajbeerkaur.fcsca@hry.gov.in  

Eligibility  

  • लाभार्थी का हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है|   
  • आवेदक 18 वर्ष आयु पूरी कर चुका हो|  
  • घर के कोई भी सदस्य किसी दूसरे राशन कार्ड में लाभ न ले रहे हो|  
  • घर के मुखिया की वार्षिक आय 48 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए| 
  • राशन कार्ड में  शामिल सदस्यों में कोई भी सरकारी पद पर न हों| 

Documents  

  • घर के सभी सदस्यों के आधार कार्ड  
  • इनकम सर्टिफिकेट   
  • निवास प्रमाण पत्र   
  • Electricity Bill   
  • Bank Passbook  
  • Mobile Number   
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो   

(नोट: उपरोक्त दी गई लिस्ट में से पहचान के लिए कोई एक दस्तावेज तथा आवेदक का मोबाइल नंबर और फोटो देना अनिवार्य है)  

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे 

  • सर्वप्रथम आप खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा के आधिकारिक पोर्टल www.epos.haryanafood.gov.in/ पर जाना होगा। 
  • अब आपको Report ऑप्शन पर CLICK करना होगा। 
  • इसके बाद अब जिलेवार राशन कार्ड की सूची आपके सामने आ जाएगी। 
  • आपका संबंध जिस जिला से है उस पर CLICK कर दें। 
  • अब आपके सामने विकासखंड अर्थात ब्लॉक के अनुसार लिस्ट आ जाएगी। 
  • अब इस लिस्ट में अपने सम्बंधित ब्लॉक का चयन करे। 
  • इसके बाद आपके ब्लॉक के सभी ग्राम सभाओं की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी। 
  • अब अपने गांव का चयन करके उस पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद आपके गांव के सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट सामने आ जाएगी| 
  • जिसमें लाभार्थियों का नाम, राशन कार्ड का नंबर, और राशन कार्ड का प्रकार इसके बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी। 
  • इस तरह से आसान तरीके से आप राशन कार्ड की लिस्ट चेक कर सकते है| 

हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे  

पारिवारिक आईडी से चेक करे 

  • सर्वप्रथम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, हरियाणा के आधिकारिक पोर्टल haryanafood.gov.in पर जाएं। 
  • अब ‘स्टेटस चेक’ ऑप्शन पर जाएँ, और परिवार आईडी श्रेणी के विकल्प को चुनें| 
  • इसके बाद अपना पीपीपी परिवार आईडी नंबर को भरें| 
  • अब ‘सदस्य विवरण’ वाले विकल्प का चयन करें| 
  • इसके बाद आवेदन का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा, इस तरह से आप स्टेटस देख पाएंगे| 

आधार कार्ड नंबर हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें 

  • आधार कार्ड से राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, हरियाणा के पोर्टल haryanafood.gov.in पर लॉगिन करे। 
  • अब ‘स्टेटस चेक ‘ के ऑप्शन पर जाएँ, इसके बाद ‘आधार कार्ड नंबर’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करे| 
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें, अब ‘सदस्य विवरण प्राप्त करें’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें| 
  • इस तरह से आधार कार्ड के जरिये हरियाणा राजस्थान का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा| 

मोबाइल नंबर से हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे 

  • इसके लिए सबसे पहले Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department 
  • Government of Haryana की आधिकारिक वेबसाइट लॉगिन करे| 
  • इसके बाद ‘Check Status’ ऑप्शन पर जाएँ, अब ‘मोबाइल नंबर’ के ऑप्शन को चुने| 
  • जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, अब आपको OTP प्राप्त होगी| 
  • अब OTP दर्ज करे, जिसके बाद हरियाणा राशन कार्ड का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा| 

FAQ 

हरियाणा में प्रति व्यक्ति राशन कितना मिलता है? 

हरियाणा राज्य में गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 15 किलों राशन प्रदान किया जाता है| 

हरियाणा में राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? 

आप हरियाणा राज्य के खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल या फिर मोबाइल SMS के जरिये भी प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आपको मोबाइल में SARAL <स्पेस><आवेदन आईडी/टिकट नंबर> TYPE करें और 7738299899 नंबर पर SMS भेजें, और रिटर्न SMS में आपको स्टेटस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University