DBT Payment Status | डीबीटी पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें (पीएफ़एमएस भुगतान की स्थिति) 

डीबीटी पेमेंट स्टेटस: भारत सरकार सभी क्षेत्रों के कार्यों में पारदर्शिता लाने के प्रयास में लगी हुई है, सरकार प्रतिदिन नई – नई योजनाओं की शुरुआत करती आ रही है| इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे है, भारत सरकार की  पीएफ़एमएस (Public Financial Management System – PFMS) यानि कि सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली योजना के बारे में| इस योजना के अंतर्गत पीएम किसान, पेंशन, छात्रवृत्ति, नरेगा, सब्सिडी आदि योजनाओ के भुगतान की जानकारी प्राप्त कर सकते है| भारत सरकार द्वारा जारी किये गए इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भुगतान में पारदर्शिता लाना है| यदि आप भी ऐसी किसी योजना का लाभ ले रहे है या फिर पीएफ़एमएस भुगतान की स्थिति क्या है?  यह जानना चाहते है, तो यहाँ आपको डीबीटी (Direct benefit transfer) पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें इसके बारे में चर्चा कर रहे है| 

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर

DBT Payment Status से समबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी 

संस्था का नाम सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) 
लाभार्थी भारतीय नागरिक   
योजना का उद्देश्य किये गए पेमेंट में पारदर्शिता लाना     
PFMS Helpline Number (011) 23343860 
पीएफ़एमएस भुगतान स्टेटस प्रक्रिया Online  
Official Website www.pfms.nic.in/  

पीएफ़एमएस भुगतान की स्थिति (Track PFMS Payment Status) 

  • सर्वप्रथम आपको PFMS के आधिकारिक वेब पोर्टल www.pfms.nic.in/ पर जाएँ| 
  • अब आपके समक्ष Public Financial Management System के होमपेज पर आ जायेंगे| 
  • अब आपको “Know Your Payment” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| 
  • इसके बाद अपनी सम्बंधित “Category” का चयन करे| 
  • अब ‘Application ID’ अर्थात रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करे, इसके कैप्चा कोड भरे| 
  • अब आपके सामने PFMS भुगतान की स्थिति आपके सामने आ जाएगी| 

डीबीटी पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

  • DBT Payment Status Check करने के लिए आप पहले www.pfms.nic.in/ पर जाये| 
  • अब “Payment Status” ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब आपको “DBT Status Tracker” विकल्प पर जाये| 
  • इसके बाद ‘DBT Status Beneficiary Payment Details (Beta ver 1.0)’ का पेज ओपन हो जायेगा| 
  • इसमें आपको Category का चयन करना है, DBT Status में Payment ऑप्शन को चुनने के बाद Bank का नाम, फिर Application Id या फिर Beneficiary Code या फिर Account Number को भरना के बाद कैप्चा कोड को भरें| 
  • अब “Search” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद DBT Payment Details ओपन होकर आ जायेगा| 

DBT Payment को समझें 

  • अब Fund Status : ऑप्शन में Approved By Agency होना चाहिए|  
  • अब Treasury Status : ऑप्शन में Treasury Signed दिखना चाहिए| 
  • अब File Status : विकल्प में Bank Receive आये तो पैसा भेज दिया गया है| 
  • यदि File Status : विकल्प में Payment Pending/Send to Bank दिख रहा है, तो आपको थोड़े समय के लिए और इन्तजार करना होगा| 
  • इस तरह आप घर बैठे DBT Payment Details देख सकते है| 

Official Portal for DBT Payment Status Check

अधिकारिक वेबसाइट  यहाँ क्लिक करे  
पीएफ़एमएस भुगतान की स्थिति यहाँ क्लिक करे 
Current DBT Payment Statusयहाँ क्लिक करे 

FAQ 

PFMS अकाउंट कैसे चेक करें? 

यूजर को PFMS के आधिकारिक पोर्टल www.pfms.nic.in/ पर जाने के बाद “Know Your Payment” में मांगी गई जानकारी को भरकर अकाउंट चेक कर पाएंगे| 

पीएफएमएस आईडी कैसे पता करें? 

यूजर को ईमेल आईडी, विशिष्ट कोड और रजिस्ट्रेशन नंबर के समय डाला गया, बैंक अकाउंट नंबर में से किसी एक विकल्प को भरकर “Submit” ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस तरह डेटा सत्यापन के बाद, आपकी Login ID और Password आपको ईमेल पर भेज दिया जायेगा। 

पीएफएम हेल्पलाइन नंबर क्या है? 

पीएफएम नंबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें: 011-23343860 एक्सटेंशन 205, 208, 215, 350 | 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University