UP Ration Card List 2024: Check Status and Eligibility @nfsa.up.gov.in  

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची: उत्तर प्रदेश राशन कार्ड योजना गरीब परिवारों के लिए राज्य की सबसे सफलतम योजनाओं (UP NFSA Scheme) में से एक है| प्रत्येक राज्य सरकार (State Government) गरीब परिवारों को प्रति यूनिट के हिसाब से राज्य खाद्य आयोग (State Food Commission) के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) या उचित दर दुकान (Fair Price Shops) से राशन मुहैया कराती है, जिससे परिवार के सभी सदस्यों का इसका लाभ प्राप्त हो सके| प्रत्येक वर्ष राशन कार्ड में संसोधन किया जाता है, जिसमें परिवार के सदस्यों के नाम बढ़ाएं और घटायें जाते है| यदि आप भी राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है, और देखना चाहते है कि आपके परिवार के सदस्य का नाम हटाया गया या फिर बढाया गया अर्थात पात्र – अपात्र लोगों की लिस्ट जानना चाहते है, तो यहाँ उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट और पात्रता @nfsa.up.gov.in  पोर्टल पर कैसे चेक करे इसके बारे में बता रहे है| 

up ration card

Uttar Pradesh Ration Enquiry Overview

योजना का नाम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड योजना 
संस्था उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग 
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार  
योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराकर सहायता प्रदान करना  
Helpline Number 1967/14445, 1800 1800 150 (Toll Free) 
Status Online  
आधिकारिक वेबसाइट www.nfsa.up.gov.in  

पात्रता  

  • राशन कार्ड आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो। 
  • राशन कार्ड धारक की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी हों। 
  • आवेदक किसी अन्य राशन कार्ड योजना में सम्मिलित न हो। 
  • आवेदक के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • घर का कोई भी सदस्य किसी सरकारी पद पर न हों| 

डॉक्यूमेंट

  • Family Member’s Aadhar Card 
  • Domicile Certificate  
  • Income Certificate 
  • Electricity Bill 
  • Bank Passbook 
  • Mobile Number  
  • Passport Size Photo 

यूपी राशन कार्ड की लिस्ट कैसे चेक करें

  • UP Ration Card List में नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग (Food and Logistics Department) की आधिकारिक वेबसाइट www.nfsa.up.gov.in  पर जाना होगा। 
  • अब आपको “राशन कार्ड की पात्रता सूची” ऑप्शन पर CLICK करना होगा। 
  • अब उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पात्रता सूची आपके सामने आ जाएगी। 
  • अब अपने सम्बंधित जिले पर क्लिक करना करें| 
  • अब आपके समक्ष जिले के नगरीय क्षेत्र और जिलें के सभी ब्लॉक की लिस्ट आ जाएगी। 
  • अब अपने सम्बंधित Town Area का चयन करना होगा|  
  • अब आपके समक्ष दुकानदारों के नामों की सूंची आ जाएगी। 
  • इसके बाद डीलर के नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके सामने राशन कार्ड संख्या के विकल्प पर CLICK करना है। 
  • अब आपके समक्ष जो लिस्ट आएगी उसमे अपना नाम देख सकेंगे। 
  • यदि लिस्ट बड़ी है, तो Search बॉक्स में कार्ड धारक का नाम डालकर भी देख सकते है। 
  • इस तरह आप यूपी राशन कार्ड की जिलेवार लिस्ट आसानी देख पाएंगे।   

nfsa.up.gov.in पर राशन कार्ड सूची कैसे देखें 

  • यूपी सरकार (Government of Uttar Pradesh) की खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.up.gov.in पर राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने का दूसरा भी विकल्प होता है| 
  • इसके लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें” विकल्प का चयन करना होगा| 
  • अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रता सूची के नीचे राशन कार्ड संख्या डालना होगा| 
  • अब आप के समक्ष दिख रहे कैप्चा कोड को भरना होगा| 
  • इसके बाद “पात्रता सूची में खोजने हेतु ओ० टी० पी० प्राप्त करे” विकल्प पर क्लिक करे| 
  • अब राशन कार्ड में पंजीकृत मोबाइल पर पर ओ० टी० पी० प्राप्त हो जाएगी, जिसे दर्ज करे | 
  • अब आपका नाम राशन कार्ड की सूची में दिखाई देगा| 

FAQ 

राशन कार्ड KYC कैसे करे? 

राशन कार्ड KYC करने के लिए नजदीकी सरकारी गल्ले की दुकान (जहाँ से राशन प्राप्त होता है) पर या फिर नजदीकी CSC सेंटर से भी करवा सकते है| 

UP राशन कार्ड में नाम कैसे देखें? 

आप उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग www.fcs.up.gov.in/ की वेबसाइट से पर जाकर या फिर ऊपर बताये गए तरीके से आसानी से देख सकते है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University