MGNREGA Payment Status | मनरेगा में पेमेंट कैसे देखें – मनरेगा भुगतान विवरण (चेक वेबसाइट) 

MGNREGA Payment Status: भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए पूरे देश में नई – नई योजनाएं जारी करती रहती है| इसी कड़ी में हम बात कर रहे है, प्रधानमंत्री मनरेगा योजना की जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया जाता है| इस योजना के तहत 230 से 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाते है| इसमें भिन्न – भिन्न राज्यों में इसके रेट में बदलाव मिल सकते है| यह योजना ग्रामीणों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हुई है, क्योंकि इस योजना से बहुत से ग्रामीण भाई लाभ ले रहे है| जानकारी के अभाव में बहुत से लाभार्थी ऐसे है, जिन्हें यह नहीं पता होता है कि  मनरेगा भुगतान कब होगा और पैसा आया या नहीं ? इस सबकी जानकारी मनरेगा में पेमेंट कैसे देखें तथा मनरेगा भुगतान विवरण (चेक वेबसाइट) के बारे में यहाँ विस्तार से बताया गया है| 

MNREGA Payment Status

जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें से सम्बंधित जानकारी 

योजना का नाम मनरेगा योजना 
लाभार्थी ग्रामीण मनरेगा जॉब कार्ड धारक 
उधेश्य मनरेगा में पेमेंट स्टेटस 
योजना का लाभ एक वित्त वर्ष में कम से कम सौ दिन का रोजगार प्रदान कराना 
योजना का आरम्भ केंद्र सरकार द्वारा 
चेक वेबसाइट Nrega.nic.in 

मनरेगा में पेमेंट कैसे देखें – मनरेगा भुगतान विवरण

Step 1 : सर्वप्रथम लाभार्थी को मनरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट Nrega.nic.in पर जाना होगा|  

Step 2: इसके बाद लाभार्थी को “Login” कैटेगरी में जाना होगा, जहाँ पर “Quick Access” विकल्प का चयन करना होगा| 

Step 3: इसके बाद आपको “State Report” ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है| 

Step 4: अब आपके सामने सभी स्टेट की लिस्ट आ जाएगी, जिसके बाद आपको सम्बंधित स्टेट पर क्लिक करना होगा| 

Step 5: अब आपके समक्ष सभी जिलों की लिस्ट आएगी, अब अपने सम्बंधित जिले का चयन करे| 

Step 6: अब आपको “Financial Year” के ऑप्शन पर जाकर जिस वर्ष की जानकारी चाहिए, उस वर्ष को सेलेक्ट करना होगा| 

Step 7: अब आपके सामने आपके जिलें के सभी ब्लॉकों की लिस्ट आ जाएगी, इसके बाद आपको अपने सम्बंधित “Block” को चुनना होगा| 

Step 8: अब आपके समक्ष ब्लॉक में सभी पंचायतों की लिस्ट आ जाएगी, अब आपको अपनी सम्बंधित “Panchayat” पर क्लिक करना होगा| 

Step 9: अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा, जिसमे R1, R2, R3, R4, R5, R6 विकल्प होंगे, जिसमें लाभार्थी को R3. में WORK के नीचे “Consoliodate Report of Payment to Worker” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| 

Step 10: अब आपके समक्ष आपके ग्राम पंचायत के नरेगा की पूरी पेमेंट लिस्ट ओपन हो जाएगी, जिसमें नरेगा जॉब कार्ड नंबर, धारक का नाम, पिता/पति का नाम, अमाउंट, काम के दिनों की संख्या आदि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी | 

इस तरह से नरेगा पेमेंट लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख पाएंगे| 

FAQ 

मनरेगा में मजदूरी कितनी है?

मनरेगा में मजदूरी 230 से 300 रुपये तक है, जो सभी राज्यों में अलग – अलग है| 

मनरेगा में ग्राम पंचायत पेमेंट की लिस्ट कैसे देखें? 

इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट Nrega.nic.in पर विजिट करके या फिर ऊपर बताई गई जानकारी से आसानी से प्राप्त कर सकते है| 

मनरेगा योजना में कितने दिन का रोजगार मिलता है?

मनरेगा योजना के तहत कम से कम 100 दिन या फिर उससे अधिक भी रोजगार मिल सकता है| 

मनरेगा का पैसा कितने दिन में आता है? 

मनारेगा का पैसा 15 से 25 दिन या फिर इससे भी अधिक समय लग सकता है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University