Uttarakhand Caste Certificate Status | उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र की स्थिति कैसे देखें (e-Service) 

Uttarakhand Caste Certificate Check Status Online: भारतीय संविधान में जाति प्रमाण पत्र का बहुत अधिक महत्व है| जाति प्रमाण पत्र के आधार पर ही यहाँ के नागरिकों को सरकारी नौकरी में, छात्रवृत्ति प्राप्त करने में, किसी सरकारी संस्थान में प्रवेश लेने में, इसके अलावा सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं आरक्षित वर्ग को आगे बढ़ाने हेतु अलग से लाभ प्रदान कर रही है| इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे है, उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र के बारे में इसके तहत राज्य की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उत्तराखंड सरकार दे रही है| यदि आप भी इन योजनाओं में सम्मिलित होना चाहते है, और आप आरक्षित जाति से सम्बन्ध रखते है, और उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर चुके है, तो यहाँ e-Service पोर्टल पर उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र की स्थिति कैसे देखें, इसके बारे में जानकारी दे रहे है|  

Uttarakhand caste certificate

Uttarakhand Caste Certificate Status Overview (e Service) 

योजना का नाम उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र योजना 
लाभार्थी उत्तराखंड के अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के नागरिक 
Helpline Number 1352608330,  1905 
Uttarakhand Caste Certificate Status ऑनलाइन 
Official Website www.eservices.uk.gov.in/ 
E Mail ID jdtech-itda@uk.gov.in  

योग्यता  

  • लाभार्थी का भारतीय होना जरूरी है| 
  • व्यक्ति उत्तराखंड राज्य का मूल रूप से निवासी हो|  
  • आवेदनकर्ता के पास किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं होनी चाहिए| 
  • इसमें केवल उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लोग ही सम्मिलित हो सकते है|  

जरूरी डाक्यूमेंट्स  

  • एप्लिकेंट फोटो 
  • भूमि रजिस्ट्री/ खतौनी की प्रति (1985 से निवासरत/निवास कर रहे से संबंधित दस्तावेज) 
  • परिवार रजिस्टर की नकल 

वैकल्पिक डाक्यूमेंट्स  

  • खतौनी 
  • हाऊस टैक्स 
  • नगर निगम का मूल्यांकन 
  • राशन कार्ड / परिवार रजिस्टर (पारिवारिक संबंधों के मिलान हेतु) 
  • जाति प्रमाण 
  • शिक्षा संबंधित दस्तावेज 
  • बिजली बिल 
  • पानी बिल 
  • बैंक पासबुक 
  • गैस कनेक्शन 

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र की स्थिति कैसे देखें (e-Service)  

  • उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको www.eservices.uk.gov.in/ पर विजिट करना होगा| 
  • अब होम पेज पर “Know Application Status” वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा| 
  • इसके बाद आपको “Enter Application Number” वाले आप्शन में नंबर दर्ज करना होगा| 
  • अब अंत में “Search” वाले आप्शन पर क्लिक कर दें| 
  • इस तरह आपको उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति प्राप्त हो जाएगी| 

UK Caste Certificate Online Registration @eservices.uk.gov.in  

  • UK Caste Certificate ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाइट eservices.uk.gov.in पर जाए| 
  • अब आपको Citizen Login आईडी बनानी होगी | 
  • Citizen Login बनाने के लिए “Sign Up Here” वाले आप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब अगले पेज में (Email ID, Gender, First Name, Last Name, Mobile Number, Date Of Birth, District, Tehsil, Address of Applicant) की जानकारी भरकर “Submit” पर क्लिक कर दे| 
  • अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे| 
  • अब “Request New Application” वाले आप्शन पर क्लिक करे| 
  • इसके बाद “Revenue Department” में क्लिक करे| 
  • इसके बाद “Caste Certificate” के आप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब यहाँ आप फोटो तथा सम्बंधित डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें| 
  • अब अगले पेज पर आपको आवेदक की मांगी गई जानकारी को सही – सही भरें| 
  • अब अंत में “Submit” आप्शन पर क्लिक कर दें| 
  • इसके बाद आवेदक को “एप्लीकेशन आईडी रिसिप्ट” प्राप्त होगी, जिसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें| 
  • इस तरह से आपके उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी| 

UK Caste Certificate Download Online  

  • UK Caste Certificate ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले e Service के अधिकारिक पोर्टल पर जाए| 
  • अब यहाँ होम पेज पर आपको “Download Certificates” आप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब अगले पेज पर “मोबाइल नंबर” दर्ज करे, और Verify OTP पर क्लिक कर दें| 
  • अब ओटीपी दर्ज करे, इसके बाद आपका उत्तरखंड जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा| 

FAQ 

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र कौन जारी करता है? 

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र एसडीएम (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) या तहसील या राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है| 

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाता है? 

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र बनवाने में 4 से 7 दिनों तक का समय लगता है| 

UK Caste Certificate की वैधता कितने दिनों तक होती है? 

UK Caste Certificate की कोई भी वैधता नहीं है, इसका प्रयोग लम्बे समय तक कर सकते है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University