आयुष्मान कार्ड स्टेटस 2024, Check Name in Ayushman Card Beneficiary List  

Ayushman Card Beneficiary Status: देश – दुनिया में सभी गरीब परिवारों की सबसे बड़ी जरूरत होती है, इलाज करवाना| बहुत से परिवार ऐसे होते है, जो अपनी अजीविका तो चला लेते है, परन्तु यदि घर का कोई भी व्यक्ति किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित हो जाये या फिर बीमार हो जाये तो उसका इलाज करवाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है| इसी कड़ी में हम बात कर रहे है, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई “आयुष्मान कार्ड योजना” की जो दुनिया की चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे बड़ी और सफलतम योजनाओं में से एक है| 

आयुष्मान कार्ड का स्टेटस

इसका लाभ भारत में बहुत से गरीब परिवार उठा रहे है, लेकिन बहुत से परिवार ऐसे है, जो इस योजना के लाभ से वंचित है, और आवेदन कर रखा है, उन्हें यह जानकारी नहीं है, कि उनके आयुष्मान योजना का स्टेटस क्या है? यदि आप भी इस तरह का योजना का लाभ लेना चाहते है, तो यहाँ आपको Ayushman Card Status 2024 के बारे में बताया जा रहा है| 

योजना का नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना) 
लाभार्थी भारतीय गरीब परिवार   
योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना   
Helpline Number टोल फ्री – 14477 or 1800-11-4477 
आयुष्मान कार्ड स्टेटस  Online  
आधिकारिक वेबसाइट  www.beneficiary.nha.gov.in  
पोर्टल www.nha.gov.in  

आयुष्मान कार्ड योजना  

आयुष्मान योजना का आधिकारिक नाम “प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना” है, इस योजना के तहत भारत के गरीब परिवारों का मुफ्त इलाज किया जाता है|इस योजना के अंतर्गत किसी भी वर्ग या समुदाय के व्यक्ति को सरकारी हो या फिर प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सा का लाभ मुफ्त दिया जाता है, बस शर्त यह है कि व्यक्ति को भारत की नागरिकता प्राप्त हो, और वह आयुष्मान कार्ड धारक हों| 

पात्रता  

  • भारत का नागरिक हों | 
  • BPL सूची में नाम होना आवश्यक| 
  • वार्षिक आय 1 लाख से कम हो| 
  • घर पक्का न हों| 
  • गरीबी रेखा से नीचे श्रेणी आता हो| 
  • किसी भी जाती व समुदाय का व्यक्ति हो| 
  • घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हों| 
  • भूमिहीन परिवारों के लिए| 
  • विकलांग लोगों के लिए| 
  • आयु सीमा 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए| 

डाक्यूमेंट्स 

  • आधार कार्ड (Aadhar Card) 
  • पैन कार्ड (Pan Card) 
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) 
  • बैंक का खाता (Bank Account Number) 
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number) 
  • ई मेल आईडी (E mail ID) 
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) 

आयुष्मान कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें? 

  • सर्वप्रथम आपको भारत सरकार द्वारा जारी की गई अधिकृत वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर लॉगिन करना होगा| 
  • अब “Beneficiary” के विकल्प का चयन करके, फिर मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify पर क्लिक करे| 
  • अब आपको Scheme, PMJAY, State*, Sub Scheme*, District, Search By* के विकल्प मिलेंगे, अब इसमें आपको अपने सम्बंधित विकल्प का चयन करना होगा| 
  • इसके बाद Search By* विकल्प में family ID पर क्लिक करे | 
  • अब आपको family ID सही – सही दर्ज करें और आपके सामने ‘स्टेटस’ आप्शन आयेगा| 
  • इसके बाद अब तीन आप्शन आएंगे Approved यानि कि कार्ड तैयार है , Pending कार्ड बनने की प्रक्रिया में है, और Not Generated  आवेदन करना होगा| 
  • इस प्रक्रिया से आप अपने आयुष्मान कार्ड का स्टेटस जानने में सफल होंगे| 

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

  • यदि आपके द्वारा देखें गए स्टेटस में “Approved” दिखाई देता है, तो उसके आगे Row में ‘Action’ ऑप्शन होगा, उसके ठीक नीचे डाउनलोड का निशान होगा, जिसपर क्लिक करना है| 
  • अब आप “Verify” विकल्प पर क्लिक करें, और ‘Allow’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, लेकिन याद रहे मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना आवश्यक रहेगा। 
  • अब मोबाइल पर OTP प्राप्ति के बाद मांगे गए बॉक्स में सबमिट करके, ऑथेंटिकेट विकल्प को चुनें। 
  • इस प्रक्रिया के बाद अब PDF Format में आपका आयुष्मान कार्ड आसानी से डाउनलोड हो जाएगा। 

FAQ 

आयुष्मान कार्ड का स्टेटस क्या मोबाइल से देख सकते है? 

जी हाँ बिल्कुल, ऊपर बताये गए प्रोसेस से आसानी से देख सकते है, और पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है|

क्या आयुष्मान कार्ड से प्राइवेट हॉस्पिटल में भी ईलाज करवा सकते है? 

जी हाँ, आयुष्मान कार्ड से प्राइवेट हॉस्पिटल में भी ईलाज करवा सकते है, बस शर्त यह कि आयुष्मान की हॉस्पिटल लिस्ट में नाम दर्ज हों| 

आयुष्मान कार्ड होने पर क्या हॉस्पिटल में पहले पैसे जमा करने होते है, उसके बाद लाभार्थी को खाते में प्राप्त होते है? 

जी नहीं, लाभार्थी को हॉस्पिटल में कोई भी पैसे नहीं देने होते है, सिर्फ आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड देना होता है| 

आयुष्मान कार्ड धारक कितने रुपये तक मुफ्त ईलाज करवा सकता है? 

आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक मुफ्त ईलाज करवा सकते है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University