प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस 2024, Check PMAY Beneficiary Status Online  

Check PMAY Beneficiary Status Online:  प्रधानमंत्री आवास योजना देश के गरीब परिवारों को लाभ देने वाली सबसे ज्यादा सफलतम योजनाओं में से एक है| सभी गरीब परिवारों का सपना होता है, उनके पास भी एक पक्का मकान हो, जिसमे वह सभी मौसमों में अपना सुखी जीवन व्यतीत कर सके| आवास योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए आवास प्रदान किये जाते है| यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक है या फिर इस योजना के लिए आवेदन कर रखा है, तो यहाँ आपको प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस की जानकारी से अवगत करा रहे है |

pmay status

PMAY Status से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी  

योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना 
लाभार्थी भारतीय गरीब परिवार   
योजना का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑनलाइन स्टेटस चेक करना   
Helpline Number 1800-11-3377, 1800-11-3388 
प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस Online / ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट (शहरी) www.pmaymis.gov.in  
आधिकारिक वेबसाइट (ग्रामीण) https://pmayg.nic.in/ 

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी): प्रधानमंत्री आवास योजना (Urban) शहरी के लिए सरकार द्वारा 2.50 लाख रूपये 3 किस्तों में प्रदान किये जाते है, जिसके तहत पहली क़िस्त 50 हजार रूपये की तथा दूसरी क़िस्त 1.50 लाख रुपये की तथा तीसरी क़िस्त छत पड़ने के बाद 50 हजार की सरकार द्वारा जारी की जाती है| पहली क़िस्त जारी होने के बाद लाभार्थी को दिए गए मानक के अनुसार बनवाना होता है, दूसरी क़िस्त में तथा अंतिम क़िस्त में भी मानक होता है, तभी योजना का पूरा लाभ प्राप्त हो पायेगा| 

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण): प्रधानमंत्री आवास योजना (Rural) ग्रामीण के लिए भारत सरकार द्वारा 1.20 लाख रुपये प्रदान किये जाते है| लाभार्थी को यह राशि 3 किस्तों में जारी की जाती है, जिसमें पहली क़िस्त 25 हजार रुपये जिसके मानक पूरे होने के बाद, दूसरी क़िस्त 70 हजार रूपये जिसके लिए छत डलवाना होता है, इसके बाद तीसरी क़िस्त 25 हजार रुपये की जारी होती है| यह सभी किस्तें लाभार्थी के खाते में डायरेक्ट ट्रान्सफर होती है| 

Document Required

  • आधार कार्ड (Aadhar Card) 
  • पैन कार्ड (Pan Card) 
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) 
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) 
  • जाति प्रमाण पत्र (Cost Certificate) 
  • खाली जमीन के रजिस्ट्री के  कागज  
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number) 
  • ईमेल आईडी (Email ID) 
  • हस्ताक्षर (Sign) 
  • वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) 
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो (Two Passport Size Photo) 

नोट: इनमें से पहचान के रूप में कोई दो डाक्यूमेंट्स देने होंगे|  

प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता 

  • लाभार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए| 
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौरकारी में न हों| 
  • परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए| 
  • पक्का मकान नहीं होना चाहिए| 
  • घर खरीदने हेतु किसी भी अनुदान का लाभार्थी न रहा हो| 
  • घर बनाने के लिए भूमि होना जरूरी है|  

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे  

  • सर्वप्रथम आवेदक  को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा| 
  • अब आपको “Awaassoft” के विकल्प पर जाना होगा, जिसमें आपको “Data Entry” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आवेदक को “DATA ENTRY For AWAAS+” वाले विकल्प का चयन करना होगा। 
  • अब “State” और “District” का चयन करना होगा| 
  • अब आवेदक को यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा को भरकर “Login” करना होगा। 
  • अब “Beneficiary Registration Form” खुल जाएगा | 
  • अब आपको फॉर्म में आपसे सम्बंधित सही – सही जानकारी भरें|  
  • अब बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी को भरें, जिस अकाउंट में राशि प्राप्त होनी है| 
  • इसके बाद आगे की जानकारी ब्लाक द्वारा भरकर पूर्ण होती है| 

प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस 2024 कैसे चेक करे

 प्रधानमंत्री आवास योजना (Urban)

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (Urban) का स्टेटस चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल लिंक www.pmaymis.gov.in (pmay nic in) पर जाना होगा| 
  • अब “Citizen Assessment” विकल्प पर जाएँ अब “Track Your Assessment Status” पर क्लिक करे| 
  • अब मांगी गई जानकारी को सही – सही भरें, और “Submit” आप्शन पर क्लिक करे, अब आपके स्टेटस की जानकारी आपके सामने आ जाएगी| 
  • अब आप आवेदन की स्थिति से देख पाएंगे, आपका स्वीकृत हुआ है या नहीं| 

प्रधानमंत्री आवास योजना (Rural)

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (Rural) का स्टेटस चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको pmayg.nic.in/ (pmay gnic in) पर जाना होगा|
  • अब “Citizen Assessment” विकल्प पर जाएँ अब “Track Your Assessment Status” पर क्लिक करे| 
  • अब मांगी गई जानकारी को सही – सही भरें, और “Submit” आप्शन पर क्लिक करे, अब आपके स्टेटस की जानकारी आपके सामने आ जाएगी| 
  • अब आप आवेदन की स्थिति से देख पाएंगे, आपका स्वीकृत हुआ है या नहीं| 

FAQ 

पीएम आवास योजना के तहत कितनी राशि प्राप्त होती है? 

यदि आप ग्रामीण आवास के पात्र तो आपको सरकार द्वारा 1.20 लाख की राशि प्रदान की जाती है, यदि आप शहरी आवास के पात्र है तो आपको 2.50 लाख रुपये की राशि तीन किस्तों में खाते में ट्रांसफर की जाती है| 

शहरी आवास योजना में नाम कैसे चेक करें? 

यदि आप शहरी आवास योजना के आवेदक है, तो आपको पीएम आवास योजना की शहरी वेबसाइट www.pmaymis.gov.in पर लॉगिन करके चेक कर सकते है, यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक है तो आपको pmayg.nic.in पर विजिट करना होगा| 

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता क्या है? 

आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख से कम तथा परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हो| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University