Vehicle RC Status Check कैसे करें | गाड़ी की आरसी मोबाइल से चेक करने का तरीका  

RC Status Check: गाडी आज कल के सभी लोगों के लिए सबसे अधिक जरूरत का साधन बन गया है| दिन प्रतिदिन गाड़ियों की बिक्री बढ़ती जा रही है, सभी लोगों के पास अब छोटी या बड़ी गाड़ी रखने का सपना होता है| इसी कड़ी में लोगों को जितना गाडी रखना पसंद है, उसके साथ ही सभी कागज भी रखना अत्यंत आवश्यक है| गाडी कोई भी हो छोटी या बड़ी दोपहिया, या चार पहिया या उससे भी बड़ी, उन सबके लिए Vehicle RC को रखना भारत परिवहन विभाग द्वारा अनिवार्य है| नया वाहन लेने पर तो गाड़ी की आरसी साथ में दी जाती है, लेकिन गाड़ी बाद में दूसरे को बेचने पर या किसी और के नाम ट्रांसफर होने या फिर आरसी (RC) खो जाने पर नई आरसी (RC) बनवानी पड़ती है| यदि आपने भी नई आरसी के लिए आवेदन कर रखा है, तो आपको यहाँ गाड़ी की आरसी मोबाइल से चेक करने का तरीका बताया जा रहा है| 

vahan rc

Vehicle RC Status चेक करने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

लाभार्थी Vehicle Owner   
उद्देश्य घर बैठे गाड़ी की आरसी मोबाइल से चेक करना  
Helpline Number टोल फ्री – +91-120-4925505 
आरसी (RC) स्टेटस प्रक्रिया Online  
आधिकारिक वेबसाइट www.parivahan.gov.in  

गाड़ी की आरसी मोबाइल से चेक करने का तरीका (प्रक्रिया)

  • सर्वप्रथम आवेदक को www.parivahan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट या m parivahan App पर जाना होगा| 
  • अब यूजर को “Vahan Citizen Services” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| 
  • अब आपके सामने “Know Your Application Status” का पेज ओपेन हो जायेगा, जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर (Application No) या फिर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर (Vehicle Registration No.) को दर्ज करना होगा| 
  • इसके बाद कैप्चा कोड को भरकर, verification code दर्ज करके, Submit ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| 
  • इस तरीके से आप गाड़ी की आरसी मोबाइल से चेक कर सकते है| 

RC क्या होता है ?

RC का फुल फॉर्म “Registration Certificate” होता है, जिसे हिंदी में “पंजीकरण प्रमाणपत्र” कहते हैं। यह एक आधिकारिक दस्तावेज होता है, जिसे परिवहन विभाग के आरटीओ (Regional Transport Office) द्वारा जारी किया जाता है। यह यह प्रमाणपत्र नया वाहन खरीदने पर उसे आरटीओ ऑफिस में पंजीकृत कराता है। पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) वाहन को बेचते या खरीदते समय भी बेहद जरूरी होता है।

FAQ 

क्या आरसी (RC) खो जाने पर, गाड़ी की दूसरी आरसी बनवा सकते है? 

जी हाँ, परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर आवेदन करके नई आरसी प्राप्त कर सकते है| 

गाडी का रजिस्ट्रेशन मोबाइल से कैसे चेक करे? 

गाडी का रजिस्ट्रेशन मोबाइल से चेक करने के लिए मैसेज में VAHAN <Registration Number> लिखकर, 7738299899 पर सेंड कर दीजिये| 

गाड़ी की आरसी मोबाइल पर डाउनलोड कैसे करें? 

डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट www.digilocker.gov.in/  के जरिये आरसी डाउनलोड कर सकते है, यदि आपका डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है, तो उसे आधार कार्ड की सहायता से बना सकते है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University