West Bengal Ration Card List 2024: Check Status and Eligibility @food.wb.gov.in  

पश्चिम बंगाल डिजिटल राशन कार्ड : पश्चिम बंगाल में गरीब परिवारों की यदि बात की जाए तो स्थिति विशेष अच्छी नहीं है| इस कड़ी भारत सरकार और राज्य सरकारें मिलकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती आ रही है, जिससे गरीब परिवारों को जीवनयापन करने में सहायता प्राप्त हो सके| इसलिए यहाँ आज आपको पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही NFSA राशन कार्ड योजना के बारे में बात कर रहे है, यह इस राज्य की सबसे कल्याणकारी योजनाओं में से एक है| इस योजना के तहत पश्चिम बंगाल के गरीब नागरिकों को प्रतिमाह परिवार के सदस्यों के हिसाब से राशन सुविधा दी जाती है| यहाँ पर अब तक 8,83,82,210 राशन कार्ड जारी किये जा चुके है| यदि आप भी पश्चिम बंगाल के निवासी है, और राशन कार्ड योजना में सम्मिलित होना चाहते है, या फिर इसके लिए आवेदन कर दिया है, तो यहाँ Check Status and Eligibility के बारे में तथा West Bengal Ration Card की लेटेस्ट लिस्ट के बारे में जानकारी से अवगत करा रहे है| 

wb ration list

West Bengal Ration Card Overview  

योजना  पश्चिम बंगाल राशन कार्ड योजना 
संस्था का नाम Department of Food & Supplies Government of West Bengal  
लाभार्थी पश्चिम बंगाल के गरीब वर्ग के नागरिक 
योजना का उद्देश्य पश्चिम बंगाल राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सस्ते मूल्य (Fair Price Shop) पर राशन सुविधा उपलब्ध कराना 
Helpline Number 1800 345 5505  / 1967 (Toll Free), 14445  
राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट www.food.wb.gov.in/  
E Mail ID wbfoodrccomplaints@gmail.com  ||  wbfoodfpscomplaints@gmail.com 
Chat Box 9903055505 

Documents   

  • ऐज प्रूफ  
  • आय प्रमाण पत्र  
  • जाति प्रमाण पत्र     
  • Domicile Certificate     
  • बिजली का लेटेस्ट बिल     
  • E Mail ID 
  • Bank Passbook  with Photo 
  • मोबाइल नंबर    
  • परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो    

(नोट: उपरोक्त बताये गए डाक्यूमेंट्स में पहचान हेतु एक दस्तावेज संलग्न करे तथा लाभार्थी का मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो अवश्य दे)   

Eligibility   

  • लाभार्थी का पश्चिम बंगाल का मूल निवासी होना अनिवार्य किया गया है|    
  • राशन कार्ड प्राप्तकर्ता 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो|   
  • राशन कार्ड में शामिल किये गए परिवार का कोई भी सदस्य दूसरे राशन कार्ड में लाभार्थी न हों|   
  • राशन कार्ड प्राप्तकर्ता की वार्षिक आय 32 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए|  

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें 

  • सबसे पहले आप बंगाल राशन कार्ड की इगेई बंगला (Egiye Bangla) आधिकारिक वेबसाइट https://food.wb.gov.in/ पर जाए| 
  • अब पेज पर “MIS Reports” के ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • इसके बाद आपको “Report For Citizen” के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • अब आपके सामने सभी जिलों की लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसके सामने जिले में जारी राशन कार्डो की संख्या तथा Category Wise राशन कार्ड की जानकारी सामने आ जाएगी| 
  • इसके बाद अपने सम्बंधित जिले पर क्लिक करे, जिसके बाद आपको अपनी Tehsil/Block पर क्लिक करे| 
  • इसके बाद “FPS Name” में अपनी नजदीकी सरकारी दुकान के विकल्प पर क्लिक करे| 
  • अब आपसे सम्बंधित लिस्ट खुलकर आ जाएगी, इस तरह से पश्चिम बंगाल राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है| 

West Bengal Ration Card Check Status Online  

  • सबसे पहले वेस्ट बंगाल राशन कार्ड ऑफिसियल पोर्टल wbpds.wb.gov.in/ पर जाए| 
  • इसके बाद स्टेटस चेक करने के लिए “MIS Report” ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब “Report For Citizen” के ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • इसके बाद आप “E-CITIZEN” के ऑप्शन पर जाएँ| 
  • अब आपको “Search Your Ration Card Details” के ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब आवेदन के समय दिए गए राशन कार्ड का नंबर दर्ज करे| 
  • इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा, और “search” ऑप्शन पर क्लिक कर दें| 
  • अब आपके सामने राशन कार्ड स्टेटस खुलकर आ जायेगा| 
  • इस तरह से आप पश्चिम बंगाल राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है| 

FAQ 

राशन कार्ड में अधिकतम कितने लोगों को शामिल कर सकते है? 

इसमें घर के सभी सदस्यों के नाम जोड़ सकते है, लेकिन वह सभी परिवार के सदस्य होने चाहिए| 

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड के लिए आवेदन कब करे? 

राशन कार्ड आवेदन की अंतिम तिथि कोई निर्धारित नहीं होती है, इसके लिए पात्र होने पर कभी भी आवेदन कर सकते है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University