UP Caste Certificate Status 2024: उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र स्थिति कैसे चेक करे (eDistrict) 

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र: जाति प्रमाण पत्र देश के एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, जिससे  प्रमाणित होता है कि व्यक्ति किस विशेष समुदाय, जाति तथा धर्म से सम्बन्ध रखता है। इसी कड़ी में हम बात कर रहे है, उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों की जिन्हें जाति प्रमाण पत्र यानि कि Caste Certificate जारी किया जाता है, जिसके आधार पर उन्हें राज्य की सरकारी योजनाएं, नौकरी में आरक्षण का लाभ, किसी कॉलेज या संस्था में एडमिशन में लगने वाले शुल्क में छूट तथा अन्य सुविधाएँ प्रदान की जाति है| जाति प्रमाण पत्र सामान्य वर्ग को छोड़कर केवल SC, ST तथा OBC वर्ग के लिए ही जारी किया जाता है| यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है, तथा जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर चुके है, देखना चाहते है कि कब तक प्राप्त होगा तो यहाँ eDistrict पोर्टल पर उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र स्थिति कैसे चेक करे, इसकी विस्तार से जानकारी दे रहे है| 

up caste certificate status

UP Caste Certificate 2024  

योजना  उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र योजना 
संस्था का नाम  सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश    
लाभार्थी  उत्तर प्रदेश के SC, ST तथा OBC वर्ग के नागरिक  
Helpline Number 0522 – 2304706  
Caste Certificate Status Online  
आधिकारिक वेबसाइट www.edistrict.up.gov.in
E Mail ID ceghelpdesk@gmail.com  

Documents    

  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र 
  • प्रधान, BDC या पार्षद द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र|     
  • E Mail ID  
  • मोबाइल नंबर     
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो    

Eligibility  

  • उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है| 
  • वह  सामान्य श्रेणी में नहीं आता हो| 
  • आवेदक SC, ST या फिर OBC श्रेणी के अंतर्गत आता हों| 

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र Status कैसे चेक करे (eDistrict) 

  • UP Caste Certificate Status चेक करने के लिए सबसे पहले आप eDistrict के आधिकारिक पोर्टल edistrict.up.gov.in/ पर जाएं| 
  • इसके बाद आवेदन की स्थिति” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब अपने सामने दिख रहे बॉक्स में “Enter Application Number” रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करे| 
  • इसके बाद आपको “Search” वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है| 
  • इस तरह से आपके Caste Certificate का स्टेटस खुलकर आ जायेगा| 

UP Caste Certificate Online Verification कैसे करे  

  • जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए सबसे पहले eDistrict पोर्टल पर लॉगिन करे| 
  • इसके बाद “प्रमाण पत्र का सत्यापन” के विकल्प पर क्लिक करे| 
  • इसमें आपको “Enter Application Number & Certificate ID” डालना होगा| 
  • इसके बाद अब “Click here for Certificate Verification issued from UP Online” ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • इस तरह आपके Caste Certificate Online Verification प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी| 

UP Caste Certificate Online Registration 2024  

  • Caste Certificate ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले – https://edistrict.up.gov.in/ वेबसाइट पर लॉग इन करे| 
  • अब User Name, Password/OTP, और कैप्चा कोड भरे| 
  • इसके बाद आपको “नए पंजीकरण की स्थिति में ओ.टी.पी दर्ज करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • इसके बाद OTP भरें फिर “आवेदन भरें” विकल्प पर क्लिक कर दे| 
  • अब आपके सामने आयी लिस्ट में, जाति प्रमाण पत्र के विकल्प को चुनें| 
  • अब यहाँ आपको SC/ST/OBC के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा| 
  • अब फॉर्म में मांगी गई आवेदक से सम्बंधित जानकारी को सही – सही भरें| 
  • इसके बाद मांगे गए डाक्यूमेंट्स तथा फोटो को स्कैन के माध्यम से अपलोड कर दें| 
  • मांगी गई फीस का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें। 
  • इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, जिसकी सूचना आपको मोबाईल पर मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी| 

FAQ 

UP Caste Certificate के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? 

ऑफलाइन बनवाने के लिए आप तहसील से आवेदन फॉर्म लेना होगा, तथा फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भरें, फोटो लगाएं, जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करे तथा तहसील या क्षेत्रीय लेखपाल के पास जमा कर दें| 

UP जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कहाँ से करें? 

UP Caste Certificate बनवाने हेतु यूपी ई-डिस्ट्रक्ट पोर्टल पर या फिर नजदीकी जनसेवा केंद्र CSC केंद्र से भी आवेदन कर सकते हैं। 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University