PM Vishwakarma Yojana Beneficiary Status: भारत सरकार सभी समुदाय वर्गों और जातियों को ध्यान में रखते हुए, नई नई योजनाओं की शुरुआत करती आ रही है| इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे है, पीएम विश्वकर्मा योजना की जिसकी शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए की गई है| यह योजना इस वर्ग के लोगों के लिए बहुत अधिक लाभकारी सिद्ध होने वाली है| इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को प्रशिक्षण (Training) प्रदान करके उन्हें रोजगार देना है|

इस वर्ग के लिए यह योजना वरदान सिद्ध होने वाली है क्योंकि इसमें खासकर छोटे कारीगर जो आर्थिक रूप से कमजोर होते है, उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा| यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर चुके है और जानना चाहते है प्रक्रिया कहा तक पहुचीं है, तो पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे इसके बारे में बताया गया है|
पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा |
योजना का आरम्भ | 17 जुलाई, 2023 (प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा) |
योजना का लाभ | आर्थिक सहयोग तथा रोजगार देना |
योजना का उद्देश्य | छोटे कारीगर और जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहायता प्रदान करना |
PM Vishwakarma Helpline Number | 18002677777 and 17923 |
स्टेटस प्रक्रिया | Online |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in |
पीएम विश्वकर्मा योजना
PM Vishwakarma Yojana सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा आरम्भ की गई, यह केंद्र सरकार की योजना है| इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को 5% ब्याज दर में ऋण, आधुनिक उपकरण, कौशल प्रशिक्षण, डिजिटल लेनदेन हेतु प्रोत्साहन और बाजार तक पहुंचाने में मदद करती है| इससे प्रशिक्षण और लोन से बिजनेस करने में सहायता मिलती है| इस योजना में सरकार द्वारा 500 प्रतिदिन प्रशिक्षण के दौरान जो महीने का 15 हजार रुपये दिया जाता है, इसके अलावा 3 लाख रुपये ऋण के रूप में दो किस्तों में प्रदान किये जाते है|
डाक्यूमेंट्स
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- जाति प्रमाणपत्र (Cast Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट पासबुक (Bank Passbook)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- ईमेल आईडी
पात्रता
- आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- भारत का मूल निवासी हो |
- वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो|
- घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हों|
- लाभार्थी कुशल कारीगर या फिर शिल्पकार होना आवश्यक है।
- विश्वकर्मा समुदाय की लगभग 140 से भी अधिक जातियां पात्र|
पीएम विश्वकर्मा योजना 18 कैटेगरी लिस्ट
- लोहार
- सुनार
- मोची
- नाई
- धोबी
- दरजी
- मछली का जाला बनाने वाले
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
- पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
- कुम्हार
- मूर्तिकार
- कारपेंटर
- मालाकार
- राज मिस्त्री
- नाव बनाने वाले
- अस्त्र बनाने वाले
- ताला बनाने वाले
पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस कैसे चेक करे
- सर्वप्रथम पीएम विश्वकर्मा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाये|
- अब Login ऑप्शन पर जाये, और Applicant/Beneficiary login विकल्प पर क्लिक करे|
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, और कैप्चा कोड भरे|
- अब लॉग इन option पर क्लिक करे, और आपका स्टेटस ओपन होकर आ जायेगा|
FAQ
पीएम विश्वकर्मा योजना में 3 लाख का लोन 2 किस्तों में दिया जाता है, जिसमें पहली क़िस्त 1 लाख की तथा दूसरी क़िस्त 2 लाख रुपये की प्रदान की जाती है|
इसमें प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500 रुपये अर्थात महीने के 15000 हजार रुपये दिए जाते है|
पीएम विश्वकर्मा योजना की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की गई है|

Munendra Singh
Chief Blog Editor
सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University