MP Ration Card List 2024: Check Status and Eligibility @rationmitra.nic.in  

MP Ration Card List : मध्य प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के भरण पोषण के लिए नई – नई योजनाओं की शुरुआत करती आ रही है| इसी कड़ी में हम आज बात कर रहे है, मध्य प्रदेश राशन कार्ड योजना, जिसके अंतर्गत गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन प्रदान कराया जाता है| गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रतिमाह नजदीकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से प्रतिमाह राशन दिया जाता है| बहुत से ऐसे परिवार है, जिन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है, और उन्होंने आवेदन कर रखा है| यदि आप भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवासी है, और राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है, तो यहाँ पर MP Ration Card List कैसे निकालें तथा आपके आवेदन का स्टेटस और पात्रता कैसे चेक करे इसकी जानकारी से अवगत कराया गया है| 

मध्य प्रदेश राशन कार्ड

MP Ration Card Status से समबन्धित जानकारी 

योजना का नाम मध्य प्रदेश राशन कार्ड योजना 
संस्था State Food Security Portal & NFSA Implementation System, Madhya Pradesh 
लाभार्थी मध्य प्रदेश के गरीब परिवार  
योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मुहैया कराना  
Helpline Number 1967, 181, 07552320600,  37026 (Toll Free) 
राशन कार्ड स्टेटस प्रक्रिया Online  
आधिकारिक वेबसाइट www.rationmitra.nic.in   | Samagra Portal (samagra.gov.in)
E Mail ID dirfood@mp.gov.in 

Eligibility 

  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी हो|  
  • वह अपनी आयु 18 वर्ष पूरी कर चुका हो| 
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हों| 
  • उसे दूसरा राशन कार्ड पहले से न प्राप्त हो| 
  • आवेदक की वार्षिक आय 48 हजार से अधिक न हो| 

Documents 

  • आय प्रमाण पत्र  
  • निवास प्रमाण पत्र  
  • बिजली बिल  
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • परिवार के मुख्य सदस्य का पासपोर्ट फोटो  

(नोट: उपरोक्त में से पहचान पत्र के रूप में कोई एक दस्तावेज तथा मोबाइल नंबर और फोटो अनिवार्य है) 

एमपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें 

  • यूजर को सर्वप्रथम मध्य प्रदेश राशन कार्ड के आधिकारिक पोर्टल www.rationmitra.nic.in/ पर लॉगिन करना होगा। 
  • अब आपको पेज पर “वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार)” वाले विकल्प पर जाएँ, और उस लिंक पर क्लिक करें| 
  • अब आपके समक्ष मध्य प्रदेश के जिलों की सूची ओपेन होगी, जिसमें आपको सम्बंधित जिलें पर क्लिक करना है|  
  • अब आपके सामने “LocalBody” की लिस्ट आएगी, जिसमें आपको सम्बंधित “स्थानीय निकाय” का चयन करना है| 
  • इसके बाद आपको अपना FPS Code चुनना होगा| 
  • अब आपके सामने राशन डीलरों की सूची आ जाएगी, जिसमें आपको सम्बंधित दुकान का चयन करना है|  
  • अब आपके सामने राशन कार्ड की लिस्ट आ जाएगी| 

MP Ration Card Online Application Process (Step by Step)  

  • मध्यप्रदेश में राशन कार्ड आवेदन के लिए सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ पर जाएँ।  
  • अब यूजर को अपनी एक समग्र आईडी बनानी होगी। 
  • अब समग्र आईडी बनाते समय आपको अपने परिवार के सदस्यो के नाम भी जोड़ने होंगे, जिनका दूसरे राशन कार्ड में नाम न हो।  
  • अब आईडी बन जाने के उपरांत आपको नया समग्र BPL कार्ड बनाने हेतु आवेदन करना होगा| 
  • अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा, मांगी गयी सभी जानकारी भरें।  
  • अब परिवार के मुख्य सदस्य की पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड कर दें|  
  • अब “Submit” ऑप्शन पर क्लिक करे, आपका आवेदन हो जायेगा| 

एमपी राशन कार्ड का स्टेटस कैसे देखें 

  • सर्वप्रथम आपको मध्यप्रदेश के AePDS के आधिकारिक पोर्टल – https://epos.mp.gov.in/ पर जाना होगा| 
  • अब आपको Reports वाले अनुभाग में “RC Details” ऑप्शन पर क्लिक करें| 
  • अब यहाँ आपको महीना, साल और राशन कार्ड का नंबर डालना होगा| 
  • इसके बाद राशन कार्ड का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा| 

FAQ 

MP बीपीएल के लिए कौन पात्र है? 

BPL राशन कार्ड के आवेदन के लिए लाभार्थी की वार्षिक आय 27000 रुपये से कम होनी चाहिए| 

क्या किसी व्यक्ति के दो राशन कार्ड हो सकते हैं? 

जी नहीं, कोई भी व्यक्ति दो राशन कार्ड का लाभ नहीं ले सकता है, यदि ऐसा करते पकड़ा जाता है, तो उसे अपराध माना जायेगा| 

एमपी राशन कार्ड बनवाने की आयु कितनी होनी चाहिए? 

राशन कार्ड आवेदन के लिए मुखिया की आयु न्यूनतम 18 वर्ष निर्धरित की गई है, परिवार के सदस्यों की आयु कम या ज्यादा हो सकती है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University