Karnataka Ration Card List 2024: Check Status and Eligibility @ahara.kar.nic.in 

Karnataka Ration Card List: किसी भी गरीब परिवार के लिए राशन कार्ड योजना सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है| आज हम बात कर रहे है, कर्नाटक राशन कार्ड योजना के बारे में जिसके तहत गरीब परिवारों को उनकी वार्षिक आय के अनुसार राशन कार्ड योजना का लाभ दिया जाता है| कर्नाटक में आर्थिक स्थिति के अनुसार राशन कार्डों की कैटेगरी निर्धारित की गई है, इसमें प्रायोरिटी हाउस होल्ड (PHH), अन्नपूर्णा योजना (AY), अंत्योदय अन्न योजना (AAY) तथा नॉन-प्रायोरिटी हाउस होल्ड (NPHH) राशन कार्ड उपलब्ध कराये जाते है| यदि आप भी कर्नाटक राज्य के निवासी है, और इसके लिए आवेदन कर रखा है, तो यहां राशन कार्ड लिस्ट देख पाएंगे, इसके अलावा Check Status and Eligibility की भी जानकारी से अवगत कराया गया है| 

Karnataka Ration Card list

Karnataka Ration Card List Overview 

Scheme  Karnataka Ration Card Scheme 
संस्था का नाम Food, Civil Supplies & Consumer Affairs Department Government of Karnataka  
लाभार्थी कर्नाटक के गरीब वर्ग के परिवार
योजना का उद्देश्य कर्नाटक राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को बहुत ही सस्ते मूल्य में राशन देना 
Helpline Number 1800 425 9339  / 1967 (Toll Free), 14445  
Ration Card List Online 
Official Website www.ahara.kar.nic.in

Required Documents    

  • Age Proof  
  • Family Member’s Aadhar Card    
  • Cast Certificate 
  • Income Certificate    
  • Driving License 
  • Domicile Certificate   
  • Latest Electricity Bill     
  • Bank Passbook with Photo  
  • Mobile Number    
  • Passport  Size Two Photo     

Karnataka Ration Card Eligibility 

  • राशन कार्ड में शामिल सदस्यों का कर्नाटक राज्य निवासी होना आवश्यक है|     
  • परिवार के मुखिया की आयु 18 वर्ष आवेदन के समय तक पूरी हो चुकी हो|    
  • परिवार का कोई भी सदस्य अन्य राशन कार्ड में लाभार्थी न हो|    
  • राशन कार्ड धारक की वार्षिक आय 15 हजार से अधिक न हो |    
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हो| 

Types Of Ration Card in Karnataka 

Ration Category  Benefit   
प्रायोरिटी हाउस होल्ड (PHH) राशन कार्ड इस राशन कार्ड में शामिल लाभार्थियों को 3 रुपये प्रति किलोग्राम चावल, 2 रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं तथा 1 रुपये प्रति किलोग्राम के मूल्य पर मोटे अनाज उपलब्ध कराए जाते है| 
अन्नपूर्णा योजना (AY) राशन कार्ड इसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सम्मिलित किया जाता है, जिन्हें राज्य सरकार प्रतिमाह 10 किलोग्राम राशन दिया जाता है, जो बिल्कुल निशुल्क होता है| 
अंत्योदय अन्न योजना (AAY)  15 हजार से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को  परिवारों को 3 रुपये प्रति किलोग्राम के मूल्य पर चावल तथा 2 रुपये प्रति किलोग्राम के मूल्य पर गेहूं दिया जाता है। 
नॉन-प्रायोरिटी हाउस होल्ड (NPHH) इसके अंतर्गत सब्सिडी वाला राशन नहीं दिया जाता है| 

कर्नाटक राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे 

  • कर्नाटक राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए सर्वप्रथम आप खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग कर्नाटक सरकार के ऑफिसियल पोर्टल https://ahara.kar.nic.in/ पर जाएँ। 
  • अब पोर्टल के मेनू में “E-Services” के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आप “e-Ration Card” विकल्प पर क्लिक करे|  
  • अब आपके सामने “Show Village List” का ऑप्शन आएगा, जिसपर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको “District, Taluk, Gram Panchayat, तथा village” को सेलेक्ट करना होगा| 
  • आवेदक को अब “Go” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| 
  • इसके बाद लिस्ट आपके सामने आ जाएगी, इस तरह आप कर्नाटक राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है| 

Karnataka Ration Card Check Status Online   

  • अब यहाँ आपको “E-Status” पर जाये, जिसके बाद “New/Existing RC Request Status” पर आपको  क्लिक करना होगा |   
  • अब आपके सामने “RATION CARD STATUS MODULE” में अपने सम्बंधित एरिया पर क्लिक करे| 
  • इसके बाद नए राशन कार्ड के लिए “Application Status of New Ration Card” का विकल्प आएगा जिस पर क्लिक करना होगा और फिर सत्यापन करना होगा| 
  • इस तरह से कर्नाटक राशन कार्ड का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जायेगा| 

FAQ 

कर्नाटक राशन कार्ड आवेदन के बाद कितने दिनों में जारी होता है? 

कर्नाटक राशन कार्ड लगभग आवेदन के 15 दिनों के भीतर जारी होता है| 

राशन कार्ड आधार से कैसे लिंक करे? 

राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर, “Link to UID” ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर सत्यापन के बाद प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी| 

कर्नाटक राशन कार्ड आवेदन शुल्क कितना है? 

राशन कार्ड आवेदन फीस, निशुल्क है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University