E Shram Card Payment Status 2024, ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें  

E Shram Card Payment List: भारत सरकार (Government of India) रोजगार को लेकर बहुत ही सक्रिय नजर आती है, गरीब और मध्यम वर्ग को सहायता प्रदान करने सभी प्रयास करती रही है| इसी कड़ी में हम बात कर रहें है, ई श्रमिक कार्ड योजना की जिसके तहत गरीब बेरोजगार लोगों को सरकार (Ministry of Labour & Employment) द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है| इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों को प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि (E Shram Card Installment) प्रदान की जाती है| यह सहायता राशि Direct Bank Transfer (DBT) के माध्यम से सीधे श्रमिक के अकाउंट में ट्रांसफर होती है| यदि आप भी रोजगार श्रमिक योजना के लाभार्थी है, और ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें, इसके बारे में जानना चाहते है तो यहाँ इसके बारे में बताया गया है| 

e shram card paise

ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

योजना का नाम    ई-श्रम कार्ड योजना 
योजना का आरम्भ    26 अगस्त 2021 
लाभार्थी    असंगठित क्षेत्र के श्रमिक (Unorganised Sector)
कुल रजिस्ट्रेशन   लगभग 30 करोड़  
बीमा लाभ      2 लाख रुपये का मृत्यु बीमा, आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये 
अधिकारिक वेबसाइट   https://eshram.gov.in/ 
Helpline Number  14434 

ई-श्रम कार्ड क्या है 

सरकारी या गैर सरकारी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को श्रमिक कार्ड या ई-श्रम कार्ड (E Shram Card) जारी किया जाता है| इस योजना के अंतर्गत Unorganised सेक्टर में कामगार मजदूरों को 60 वर्ष होने के उपरांत पेंशन, मृत्यु बीमा (Accidental Policy), अक्षमता होने पर वित्तीय सहायता जैसे लाभ प्राप्त हो सकते है| इसमें लाभार्थियों को पूरे भारत में मान्य एक 12 अंकों वाला यूएएन नंबर (UAN Number) जारी किया जाता है, जो यूनिक होता है, एक ही नंबर किसी दूसरे श्रमिक को जारी नहीं किया जाता है, जिसे ई-श्रम कार्ड कहा जाता है| 

डाक्यूमेंट्स  

  • बैंक पासबुक (Bank Passbook) 
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) 
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट (10th Marksheet) 
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) 
  • आयु प्रमाण पत्र (Birth Certificate) 
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) 
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number) 

(नोट: आईडी प्रूफ के लिए इनमें से कोई 2 दस्तावेज देना जरूरी होता है) 

पात्रता  

  • भारतीय नागरिक होना आवश्यक। 
  • आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • किसी सरकारी पद पर घर कोई सदस्य कार्यरत न हो| 
  • वार्षिक आय 2 लाख से कम हो | 

ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें  

  • Payment Status चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको E Shram Portal eshram.gov.in/ पर जाना होगा| 
  • अब “भरण पोषण भत्ता योजना” विकल्प पर जाये, और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे| 
  • अब “Search” ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • इसके बाद आपके सामने ई श्रमिक कार्ड के पेमेंट का स्टेटस ओपन होकर सामने आ जायेगा| 

FAQ 

क्या मोबाइल नंबर से ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है? 

जी हाँ, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके अपने पैसे का स्टेटस प्राप्त कर सकते है| 

ई श्रम कार्ड में रजिस्टर्ड से कितने रूपये मिलते है? 

ई-श्रम कार्ड धारको को प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि (E Shram Card Kist) प्रदान करने का नियम बनाया गया है। 

ई श्रम कार्ड के क्या लाभ है? 

असंगठित क्षेत्रों में कामगार मजदूरों को 60 वर्ष पूर्ण के उपरांत पेंशन, मृत्यु बीमा, अक्षमता की स्थिति में आर्थिक वित्तीय सहायता राशि प्राप्त हो सकती है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University