Bihar Caste Certificate Status | बिहार जाति प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे (RTPS) 

Bihar Jati Praman Patra Status: बिहार जाति प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज प्रमाण होता है, जिससे यह सत्यापित होता है, कि एक नागरिक किस विशेष जाति का होता है। बिहार राज्य में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता, सरकारी नौकरियों में आवेदन हेतु, राज्य या फिर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त करने में सीटों में आरक्षण हेतु, इसके अलावा छात्रवृत्ति आवेदन करने में तथा अन्य सरकारी कार्यों में या योजनाओं में जाति प्रमाण पत्र के आधार पर लाभ दिया जाता है| जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा सम्बंधित तहसील या फिर कुछ राज्यों में ब्लॉक द्वारा विभागीय अधिकारी द्वारा जारी किया जाता है, जिसकी वैधता आजीवन होती है| यदि आप भी बिहार राज्य में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर चुके है, और बिहार जाति प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे, इसके बारे में जानना चाहते है, तो यहाँ इसकी जानकारी से अवगत करा रहे है| 

bihar income certificate

RTPS Bihar Caste Certificate Status Overview  

योजना का नाम बिहार जाति प्रमाण पत्र योजना 
संस्था  सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, बिहार    
लाभार्थी बिहार राज्य के एससी (SC), एसटी (ST) तथा ओबीसी (OBC) वर्ग के नागरिक  
Helpline Number 18003456215  
Bihar Caste Certificate Status Online  
Official Website www.serviceonline.bihar.gov.in/  
E Mail ID Serviceonline.bihar@gov.in  

योग्यता  

  • भारत की नागरिकता प्राप्त होना आवश्यक है| 
  • बिहार का मूल निवासी होना आवश्यक होगा|  
  • बिहार राज्य के केवल अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लोग ही इसके लिए आवेदन के पात्र माने जायेंगे| 
  • आवेदक कर्ता ने किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं प्राप्त रखी हो| 

डाक्यूमेंट्स     

बिहार राज्य के नागरिकों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एड्रेस प्रूफ तथा अन्य सम्बंधित डाक्यूमेंट्स जो आवेदन के समय संलग्न करने है, उनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:- 

  • निवास प्रमाण पत्र 
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र  
  • Latest Electricity Bill 
  • प्रधान, BDC या फिर स्थानीय पार्षद द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र|    
  • ई मेल आईडी   
  • Mobile Number      
  • नवीन पासपोर्ट साइज़ फोटो     

बिहार जाति प्रमाण पत्र स्थिति कैसे चेक करे  

  • बिहार जाति प्रमाण पत्र स्थिति चेक करने के लिए सर्वप्रथम RTPS के अधिकारिक पोर्टल serviceonline.bihar.gov.in पर लॉग इन करे| 
  • अब आपको “नागरिक अनुभाग” वाले आप्शन में “आवेदन की स्थिति देखें” पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद यहाँ “आवेदन की स्थिति देखें” फ़ॉर्म दिखाई देगा। 
  • जहाँ “Through Application Reference Number” या फिर “Through OTP/Application Details” में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा| 
  • यह नंबर दर्ज करने के बाद “Submit” आप्शन पर क्लिक कर दें|  
  • इस प्रकार से आप Bihar Caste Certificate के आवेदन की स्थिति देख पाएंगे| 

RTPS पोर्टल पर बिहार जाति प्रमाण का आवेदन  

  • सबसे पहले RTPS के आधिकारिक पोर्टल  www.serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाए| 
  • इसके बाद आप “ऑनलाइन आवेदन” ऑप्शन में “लोक सेवाओं” के विकल्प में जाए| 
  • इसके बाद “सामान्य प्रशासन विभाग” में “जाति प्रमाण पत्र” विकल्प को चुने| 
  • फिर आप “अंचल स्तर” ऑप्शन पर क्लिक कर दें| 
  • यहाँ आपके सामने जाति प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा| 
  • इसमें “आवेदक का विवरण” सही – सही देना होगा| 
  • फिर फोटो तथा डाक्यूमेंट्स को स्कैन के माध्यम से संलग्न करे| 
  • अब यहाँ अन्य जानकारी में वर्ग / Category , जाति / Castee , तथा उपजाति / Sub-Castee का चयन करे| 
  • इसके बाद “स्व-घोषणा / Self Declaration” में “I Agree” पर टिक कर देना है| 
  • अब अंत में “Additional Details” के बाद कैप्चा कोड को भर दें| 
  • इसके बाद “Proceed” पर क्लिक करे, इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी| 

FAQ 

बिहार में जाति प्रमाण पत्र की स्थिति SMS द्वारा कैसे देखें? 

आवेदक को  एक टेक्स्ट संदेश टाइप करके, उसे 56677 पर भेजना होगा, जिसके बाद आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी| 

बिहार में जाति प्रमाण पत्र के लिए क्या सामान्य वर्ग के लोग आवेदन कर सकते है? 

जी नहीं, यह सामान्य श्रेणी के लिए योजना नहीं है| 

बिहार जाति प्रमाण पत्र की वैधता कितने दिनों की होती है? 

बिहार जाति प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन होती है| 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

सरकारी योजनाओ पर हिंदी ब्लॉग्गिंग का 8 वर्षो का अनुभव, MA from Lucknow University